2022 में इन 4 राशि के लोग हो सकते हैं मालामाल, धन में वृद्धि के जबरदस्त आसार
2022 में ही करीब ढाई साल बाद शनि ग्रह का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. इसी के साथ डेढ़ साल बाद राहु भी अपनी राशि बदलेगा. ग्रह-नक्षत्रों में होने वाले बदलाव का कई राशि वालों पर शुभ प्रभाव पड़ेगा.

New Year 2022 Rashifal: साल 2021 अब खत्म होने को है. जल्द नया साल शुरू हो जाएगा. इस साल कई बड़े ग्रह अपनी राशि बदलेंगे.जनवरी में ही कई ग्रहों का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. 2022 में ही करीब ढाई साल बाद शनि ग्रह का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. इसी के साथ डेढ़ साल बाद राहु भी अपनी राशि बदलेगा. ग्रह-नक्षत्रों में होने वाले बदलाव का कई राशि वालों पर शुभ प्रभाव पड़ेगा. लेकिन यहां आप जानेंगे किन राशि वालों के लिए ये साल विशेष रूप से शुभ साबित होने वाला है.
वृषभ राशि: इस राशि के लोगों के लिए नया साल शानदार साबित होगा. करियर में सुनहरी सफलता देखने को मिलेगी. रुके हुए काम पूरे होंगे. अगर आपने कर्ज ले रखा है तो इस साल उसका निपटारा कर पाने में भी आप सक्षम रहेंगे. नौकरी में अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं. सरकारी नौकरी वाले जातकों के लिए भी नया साल शुभ फलदायी साबित होगा. कार्यक्षेत्र में अधिकारियों का साथ मिलेगा. बिजनेस करने वाले जातकों के लिए भी नया साल अनुकूल है. लाभ प्राप्त करने के कई अवसर प्राप्त होंगे.
कर्क राशि: इस राशि वालों के लिए नव वर्ष 2022 काफी खास होने वाला है. नौकरी में जबरदस्त सफलता हासिल होगी. आपके सारे काम बनेंगे. कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का सहयोग प्राप्त होगा. आपको अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. काम की अधिकता रहेगी लेकिन मन प्रसन्न रहेगा. नए काम की शुरुआत कर सकते हैं.
धनु राशि: इस राशि के लोगों को आर्थिक जीवन में सफलता प्राप्त होगी. करियर में कई खास मौके प्राप्त होने के आसार रहेंगे. धन में वृद्धि की उम्मीद है. नई योजनाओं पर काम करने से लाभ मिलेगा. मकान या वाहन खरीदने के योग बन रहे हैं. कार्यस्थल पर आपके काम की तारीफ होगी. आप हर काम में अपना शत प्रतिशत देंगे.
मीन राशि: आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. लाभ प्राप्त करने के कई अवसर प्राप्त होंगे. अनेक माध्यमों से धन की प्राप्ति करने में सफल रहेंगे. यात्रा से भी अच्छा खासा पैसा प्राप्त हो सकता है. खासकर नए साल के शुरुआत के महीने विशेष तौर पर फलदायी साबित हो सकते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















