Panchak May 2022 : पंचक चल रहा है. शुक्रवार को पंचक समाप्त हो रहा है. ऐसा माना जाता है कि पंचक में शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं. यही वजह है लोग पंचक में नियमों का पालन करते हैं. मई महीने का पंचक कल यानि शुक्रवार के दिन समाप्त हो रहा है. जिस दिन पंचक समाप्त हो रहा है उस दिन कुछ विशेष संयोग बन रहे हैं.


मई में पंचक कब लगा था (What is the date of Panchak?)
इस महीने पंचक 22 मई 2022, रविवार को प्रात: 11 बजकर 12 मिनट पर लगा था. इस दिन ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि थी.


मई में पंचक कब खत्म हो रहा है?
हिंदू कैलेंडर के अनुसार पंचक का समापन 27 मई 2022, शुक्रवार को हो है.  ज्योतिष शास्त्र की दृष्टि से इस दिन विशेष संयोग घटित हो रहा है. इस दिन ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी व्रत का पारण किया जाएगा. शुक्रवार को द्वादशी की तिथि है. इस दिन चंद्रमा मेष राशि में रहेगा. जहां पर तीन ग्रहों की युति देखने को मिलेगी. मेष राशि में शुक्र, राहु के साथ चंद्रमा की युति बन रही है.


पंचक समापन का समय - 27 मई, शुक्रवार दोपहर 12 बजकर 39 मिनट पर.


चंद्रमा के गोचर की स्थिति से लगता है पंचक (What does Panchak mean?)
मुहूर्त चिंतामणि में पंचक का वर्णन मिलता है. मुहूर्त चिंतामणि के अनुसार चंद्रमा का गोचर जब घनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वा भाद्रपद, उत्तरा भाद्रपद और रेवती में होता है तो पंचक लगता है. वहीं जब चंद्रमा का गोचर कुंभ और मीन राशि में होता है, तो भी 'पंचक' की स्थिति बनती है. पंचक को 'भदवा' के नाम से जाना जाता है.


पंचक में नहीं किए जाते हैं ये कार्य
मान्यता के अनुसार पंचक में लकड़ी संबंधी कार्य नहीं किया जाता है. इसके साथ ही मकान की छत आदि नहीं डाली जाती है. इस दौरान दक्षिण की ओर यात्रा करना अच्छा नहीं माना जाता है.


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Shani Dev : कलियुग के कर्मफलदाता 'शनि देव' को इन कामों को करने से आता है भयंकर क्रोध


Shani Jayanti 2022 : शनि जयंती पर अपनी राशि के अनुसार जानें शनि का दान, बनेगें बिगड़े काम