दीपावली का त्योहार नजदीक आते ही लोग घर की साफ-सफाई करवाने में लग जाते हैं. इस दौरान घर में रंग-रोगन भी कराया जाता है. रंग-रोगन कराते वक्त ज्यादातर लोग वास्तु के नियमों को अनदेखा कर देते हैं.
यदि हम अपने घर में रंगों का चुनाव वास्तु के नियमों के मुताबिक करेंगे तो हमारे घर में शांति, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का वास रहेगा. वास्तु के नियमों की अनदेखी आगे चलकर मुश्किल खड़ी कर सकती है.
- पीला रंग मन को शांति और सुकून पहुंचाता है. घर के ड्राइंग रूम, ऑफिस आदि की दीवारों पर यदि आप पीला रंग करवाते हैं तो वास्तु के अनुसार यह शुभ होता है.
- अगर आप अपने घर की आर्थिक स्थिति में सुधार लाना चाहत हैं तो उत्तरी दीवार पर हरा रंग का पेंट करवाना चाहिए. बता दें घर का उत्तरी हिस्सा आर्थिक संपन्नता का प्रतीक होता है.
- घर के खिड़की दरवाजों पर हमेशा गहरा रंग करवाना चाहिए. डार्क ब्राउन सबसे बेहतर विकल्प है.
- घर में अधिकतर हल्के रंग करवाने चाहिए. गहरे रंग हर किसी को सूट नहीं करते हैं. इसलिए जहां तक हो सके हल्के रंग करवाएं
- डाइनिंग रूम में आसमानी, हल्का हरा व गुलाबी रंग करवाना चाहिए. वहीं रसोईघर में सफेद रंग करवाना बहुत शुभ होता है. बेडरूम में हल्का हरा, आसमानी, गुलाबी जैसे रंगों को इस्तेमाल कर सकते हैं. ड्राइंग-रूम में भूरा, गुलाबी, सफेद या क्रीम कलर सबसे अच्छा माना जाता है.
यह भी पढ़ें:
IAS Success Story: पहले MBBS डॉक्टर, फिर UPSC टॉपर, क्या है आनंद की निरंतर सफलता का राज़?