Numerology , ank jyotish : अंक ज्योतिष शास्त्र के माध्यम से भी जीवन की सफलत और असफलता का पता लगाया जा सकता है. जिस प्रकार से ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की गणना से भूत, वर्तमान और भविष्य के बारे में फलादेश प्राप्त किया जाता है, उसी प्रकार से अंक ज्योतिष में अंकों के माध्यम से मनुष्य के भविष्य का पता लगाया जाता है. आज हम कुछ ऐसे अंकों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसमे जन्मे लोग अपने दृढ़ निश्चय से सफलता की ऐसी कहानी लिखते हैं, जिससे दूसरों लोग सबक लेते हैं. ये अंक या मूलांक कौन सा है आइए जानते हैं-

8, 17 और 26 तारीख को जन्में व्यक्ति नहीं मानते हैं हारमाना जाता है कि जिन लोगों की जन्म तारीख 8, 17 और 26 होती है वो अच्छे बिजनेसमैन बन सकते हैं. ये रिस्क वाले काम करने में माहिर माने जाते हैं. ये मेहनती और बुद्धिमान होते हैं. लाइफ में जो चाहे वो हासिल कर सकते हैं. कह सकते हैं कि ये अपनी तकदीर खुद लिखते हैं. अपने दम पर अलग मुकाम हासिल करते हैं. ये जिस चीज को पाने की ठान लेते हैं उसे पाकर ही दम लेते हैं. बहुत जल्द ही ये करियर की बुलंदियों पर पहुंच जाते हैं. ये आसानी से हार नहीं मानते हैं.

मूलांक 8 का करियरमान्यता है कि बिजनेस की ग्रोथ के लिए कई बार व्यक्ति को रिस्क लेना पड़ता है. मूलांक 8 वाले रिस्क लेने से बिल्कुल भी नहीं घबराते. ये योजनाएं बनाने में माहिर माने जाते हैं. नए-नए आइडिया से ये खूब धन भी कमाते हैं. ये शारीरिक श्रम से ज्यादा मानसिक श्रम करने में विश्वास रखते हैं. हर पल इन्हें कुछ नया करना पसंद होता है. किसी भी चीज से ये बहुत जल्दी ऊब जाते हैं. इनके अंदर निर्णय लेने की अच्छी क्षमता होती है. ये सुनते सबकी हैं लेकिन करते अपने मन की हैं. इस अंक को शनि का अंक भी कहा गया है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Vastu Tips: राहु-केतु करने लगते हैं भयंकर परेशान जब आप रसोई घर में करने लगते हैं ये छोटी-छोटी गलतियां

Pearl : मोती आपकी सुदंरता में ही चार चांद ही नहीं लगता बल्कि गुडलक भी प्रदान करता है