Baba Vanga Predictions 2025: विश्व प्रसिद्ध भविष्यवक्ता बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस ने साल 2025 के लिए भविष्यवाणियां की थी, जिसमें बाबा वेंगा ने तो 2025 को त्रासदी से भरा वर्ष करार दिया था. दोनों ने ब्रिटेन और युद्ध के बारे में चिंता जाहिर करते हुए कहा था कि, ये उसे बर्बाद कर देगा. 

नेत्रहीन भविष्यवक्ता और बल्गेरियाई रहस्यवादी बाबा वेंगा ने अपने निधन से पहले कई तरह की भविष्यवाणियां की थी, जबकि फ्रांसीसी ज्योतिष मिशेल डी नोस्ट्रेडम, जिन्हें लोग नोस्ट्राडेमस के नाम से भी जानते हैं, उन्होंने भी 16वीं शताब्दी के दौर में कई तरह की भविष्यवाणियां की थी, जो बाद में सच साबित हुई. 

नास्त्रेदमस और वेंगा की भविष्यवाणियां फ्रांसीसी ज्योतिष और भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस को नेपोलियन बोनापार्ट के सत्ता में आने और विश्व युद्ध की सटीक भविष्यवाणी का श्रेय दिया जाता है, जबकि बाबा वेंगा को 9/11 और राजकुमारी डायना की मृत्यु की सटीक भविष्यवाणी करने का श्रेय दिया जाता है.

अब, ऐसा लग रहा है कि बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों में से एक सच हो सकती है. इस भविष्यवाणी का प्रभाव ब्रिटेन पर पड़ने वाला है. 

इंग्लैंड क्रूर युद्धों का करेगा सामनाआज से 500 साल पहले ही नास्त्रेदमस ने लिखा था कि, इंग्लैंड को क्रूर युद्धों का सामना करना पड़ेगा, जो भीतर और बाहर से दुश्मनों को जन्म देगा. उन्होंने आगे कहा, अतीत की एक बड़ी महामारी फिर से दुनिया पर कहर बरपाएगी, आसमान के नीचे इससे खतरनाक कोई दुश्मन नहीं होगा. 

नास्त्रेदमस ने 500 साल पहले भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि, पश्चिम देशों के प्रभावों में कमी देखने को मिलेगी. क्योंकि विश्व स्तर पर नई शक्तियां उभर कर सामने आएगी. 

पृथ्वी पर दिखेगा विनाश का मंजर जबकि नेत्रहीन भविष्यवक्ता बाबा वेंगा जिनका जन्म साल 1911 में वांगेलिया पांडेवा गुस्तेरीव के रूप में बुल्गारिया में हुआ था. उन्होंने साल 2025 के लिए भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि, भूकंप से पृथ्वी पर विनाश का मंजर देखने को मिलेगा, जबकि यूरोप को एक बड़े युद्ध का सामना करना होगा. 

बाबा वेंगा ने दावा करते हुए कहा कि, रूस युद्धों में प्रबल शक्ति बनकर उभरेगा साथ ही वैश्विक स्तर पर अपनी बादशाहत भी कायम करेगा. ऐसे में रूस और यूक्रेन के बीच वर्तमान में जो स्थिति बनी हुई है, उसपर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी सटीक दिखाई दे रही है. 

नास्त्रेदमस ने भी युद्ध की भविष्यवाणी कीनास्त्रेदमस ने भी साल 2024 तक यूक्रेन की ही तरह युद्ध की बात कही थी, लेकिन यह अगले साल खत्म हो जाएगा. उन्होंने लिखा कि लंबे समय तक युद्ध चलने के कारण सेना थक गई, जिसके कारण सैनिकों के लिए पैसे नहीं मिलें, सोने या चांदी की बजाए वे चमड़े, गैलिक पीतल और अन्य धातुओं से सिक्के बनाने लगे.

यहां गैलिक का अर्थ फ्रांस या फ्रांसीसी से है. 

पृथ्वी से टकराएगा आग का गोला!नास्त्रेदमस ने तो यह भी दावा किया कि साल 2025 तक इंग्लैंड और यूरोपीय देशों के बीच तनावपूर्ण संघर्ष के कारण देश तबाह हो जाएगा. साल 2025 में चिकित्सा क्षेत्र में तरक्की देखने को भी मिलेगी. इसके साथ ही अंतरिक्ष से एक आग का गोला हमारे ग्रह से टकरा सकता है. 

बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस ने साल 2025 में एक बड़े विश्व युद्ध की भी भविष्यवाणी की है, जिसमें नास्त्रेदमस ने पृथ्वी पर आग के गोले गिरने की भविष्यवाणी की है.

बाबा वेंगा ने अपने जीवनकाल में अमेरिका के पश्चिमी तट पर भूकंप की भविष्यवाणी की थी, जो बाद में सच भी साबित हुई. इसके साथ ही उन्होंने चिकित्सा के क्षेत्र में उन्नति की भी भविष्यवाणी की थी. हालांकि इन दिनों उनका एक दावा, इंसानों का एलियंस से संपर्क सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है. 

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.