Neem Karoli Baba Rules: नीम करौली बाबा को हनुमान जी का अवतार माना जाता है. कहा जाता है कि नीम करोली बाबा के पास दैवीय शक्तियां थीं. कई प्रसिद्ध हस्तियां उनकी अनुयायी हैं. धार्मिक मान्यता है कि नीम करौली बाबा के दर जो भी आता है वो कभी खाली हाथ नहीं जाता है. इनके आशीर्वाद से कई लोगों का जीवन संवर गया है. नीम करौली बाबा ने अमीर बनने के कुछ खास तरीके बताएं है. इन तरीकों को अपना कर कोई भी धनवान बन सकता है. आइए जानते हैं नीम करोली बाबा के धन से जुड़े सिद्धांतों के बारे में.


धन का व्यय है जरूरी



नीम करोली बाबा के अनुसार अमीर होना एक ऐसी उपयोगिता है जो हर इंसान पाना चाहता है. नीम करौली बाबा ने धनवान बनने के लिए कई उपाय बताए हैं जो कारगर साबित हुए. नीम करौली बाबा कहते हैं कि धन भरने के लिए धन कोष खाली करना जरूरी है. इसलिए धन का व्यय करना बहुत जरुरी है. वो कहते थे कि आपको रुपए पैसों का सही जगह पर खर्च करते रहना चाहिए.


धन का सही इस्तेमाल


बाबा नीम करोली कहते थे कि अधिक मात्रा में धन होने से कोई व्यक्ति अमीर नहीं हो सकता है. व्यक्ति को उस धन की उपयोगिता के बारे में सही ज्ञान होना चाहिए. आपको उस धन का सही जगह पर इस्तेमाल करना चाहिए. अगर आपका धन किसी जरूरतमंद के काम नहीं आता है तो फिर आपके अमीर होने का कोई फायदा नहीं है. 


ऐसा व्यक्ति कभी नहीं होता गरीब


नीम करोली बाबा चरित्र, आचरण और ईश्वर में विश्वास को ही सच्चा धन मानते थे. उनका कहना था कि जिस व्यक्ति का चरित्र,आचरण और ईश्वर में विश्वास हो वो सबसे धनी होता है. जिस व्यक्ति में ये तीनों गुण हों उसे कभी भी खुद को गरीब नहीं समझना चाहिए. बाबा के अनुसार भौतिक रूप से नजर आने वाली चीजें नश्वर हैं और यह तीन गुण ही व्यक्ति का असली धन हैं. 


ये भी पढ़ें


अपनी राशि के अनुसार इन रंगों से खेलें होली, जीवन में आएंगी खुशियां


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.