Neem Karoli Baba: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के अकबरपुर गांव में जन्मे नीम करोली बाबा को इस युग का महान संत कहा जाता है. भक्त उन्हें हनुमान जी का अवतार भी मानते हैं. बाबा के प्रति श्रद्धा रखने वाले केवल देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं. देश-दुनिया की जानी-मानी हस्तियां बाबा के भक्त हैं.


17 साल की उम्र में हुए हनुमान जी के दर्शन


नीम करोली बाबा के पिता का नाम दुर्गा प्रसाद शर्मा था और नीम करोली बाबा का असली नाम लक्ष्मी नारायण शर्मा था. कहा जाता है कि बाबा जब 17 साल के थे तभी उन्हें हनुमान जी के दर्शन हो गए थे. इसके बाद ही वे धर्म और आध्यात्म की ओर बढ़ गए. यह भी कहा जाता है कि हनुमान जी की उपासना से नीम करोली बाबा को कई चमत्कारिक सिद्धियां भी प्राप्त हुई. इसके बाद उन्होंने हनुमान जी को ही अपना गुरु और आराध्य मान लिया और हनुमान जी की भक्ति करने लगे. इसलिए बाबा के अनुयायी उन्हें कलयुग में हनुमान जी का अवतार मानते हैं.  



108 अंक से है बाबा का गहरा नाता


नीम करोली बाबा का 108 अंक से गहरा नाता है. इसका कारण यह है कि बाबा ने अपने जीवनकाल में 108 हनुमान मंदिर का निर्माण करवाया है. सबसे पहले बाबा ने हनुमान गढ़ी में बजरंगबली मंदिर की नींव रखी. नैनीताल जिले में भी बाबा नीम करोली ने हनुमान मंदिर की नींव रखी. इसके बाद बाबा ने भूमियाधार में सड़क किनारे हनुमान जी के एक मंदिर का निर्माण करवाया था. इसके बाद नीम करोली बाबा कैंची धाम चले गए और इस स्थान पर आज भी हजारों की संख्या में भक्त बाबा के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. इस तरह से बाबा ने अपने जीवनकाल में अलग-अलग स्थानों पर कुल 108 हनुमान मंदिरों के निर्माण करवाए हैं.


नीम करोली बाबा का 108 अंक से संबंध इस बात से भी पता चलता है कि देश-दुनिया में नीम करोली बाबा के कुल 108 आश्रम हैं. इन सभी आश्रमों में उत्तराखंड के नैनीताल में स्थित कैंची धाम आश्रम और अमेरिका के न्यू मैक्सिको सिटी में स्थित टाउस आश्रम सबसे बड़ा है.


ये भी पढ़ें: Ravana Updesh: रावण ने मरने से पहले क्या कहा था, जो हर किसी को जरूर जानना चाहिए




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.