Kainchi Dham Mela: नीम करोली बाबा महाराज और कैंची धाम की ख्याति देश-दुनिया में प्रसिद्ध है. हर साल 15 जून को कैंची धाम का स्थापना दिवस मनाया जाता है और इस दौरान महामेला लगता है और विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाता है.


इस साल भी आज 15 जून को कैंची धाम का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है और भक्तों की भारी भीड़ जुटी है. बता दें कि उत्तराखंड के नैनीताल से करीब 65 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नीम करोली बाबा का कैंची धाम आश्रम अपने चमत्कारों के कारण प्रसिद्ध है. कहा जाता है यहां जो भी आता है वह खाली हाथ नहीं लौटता है.



नीम करोली बाबा के विश्वभर में कई आश्रम हैं. लेकिन नैनीताल का कैंची धाम आश्रम सबसे बड़ा है. नीम करोली बाबा को भी यह स्थान बहुत प्रिय था और उन्होंने 15 जून 1964 को कैंची धाम आश्रम की स्थापना कराई थी. यहां नीम करोली बाबा का समाधी स्थल भी है.


स्थापना दिवस पर कैंची धाम में लगा महामेला


वैसो तो हर रोज यहां भक्तों का तांता लगा रहता है. लेकिन 15 जून को स्थापना दिवस के दिन यहां महामेला लगता है और भक्तों भी भारी भीड़ उमड़ती है. मंदिर समिति के पदाधिकारियों द्वारा कहा जा रहा है कि, आज यहां लगभग 2 लाख भक्त पहुंच सकते हैं. बुधवार के दिन ही आश्रम में 20 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे और सभी ने बाबा के दर्शन किए. सभी श्रद्धालुओं को भोजन भी कराया गया. वहीं कल से ही आश्रम में नीम करोली बाबा के जयकारों के साथ लोग दर्शन करने पहुंच रहे हैं. कुछ श्रद्धालु तो सड़क किनारे से ही हाथ जोड़कर बाबा का आशीर्वाद ले रहे हैं.


नीम करोली बाबा को लगेगा मालपुए का भोग


कैंची धाम के स्थापना दिवस पर ना सिर्फ भारत बल्कि विदेशों से भी भक्त पहुंचते हैं और स्थापान दिवस भी भव्य तरीके से मनाया जाता है. स्थापना दिवस पर नीम करोली बाबा को मालपुए का भोग भी लगाया जाता है. बाबा को भोग लगाने के बाद भक्तों के बीच इसे प्रसाद के रूप में बांटा जाता है.


इस साल कैंची धाम में मालपुए का भोग तैयार करने के लिए मथुरा के सोंख गांव से 45 कारीगर पहुंचे हैं. साथ ही कैंची धाम ट्रस्ट के कई लोग भी इसमें अपना सहयोग दे रहे हैं. वहीं प्रसाद वितरण के लिए मंदिर के ट्रस्ट द्वारा दिल्ली से 35 क्विंटल कागल की थैलियां भी मंगवाई गई हैं.


आज रातभर दर्शन कर पाएंगे भक्त


आज कैंची धाम आश्रम सुबह से लेकर रातभर खुला रहेगा. मंदिर के आसापस टेंट भी लगाए गए हैं, जिससे भक्त वहां आराम कर सके. मंदिर समिति और प्रशासन की तरफ से कैंची धाम के स्थापना दिवस पर लगने वाले महामेले को सफल बनाने की पूरी तैयारी की जा रही है और भक्तों के लिए शटल सेवा भी लगाई गई है.


 ये भी पढ़ें: Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा के कैंची धाम का 59वां स्थापना दिवस 15 जून को है, जोर-शोर से चल रही भव्य मेले की तैयारी














Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.