Nazar Utarne Ke Upay: ज्योतिष शास्त्र में नजर लगना या नजरदोष को बहुत माना जाता है. नजर लगने को नकारात्मक ऊर्जा से जोड़कर देखा जाता है. किसी की सोच, स्वभाव और सम्पर्क का अगर हम पर नकारात्मक असर पड़ता है तो उसे हम नजर लगना कहते हैं. नजर लगने की वजह से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा ठहर जाती है और व्यक्ति की प्रगति में रुकावट आने लगती है. नजर लगने से लोग अक्सर बीमार भी रहने लगते हैं और तरक्की में रुकावट आने लगती है. मन बिना वजह अशांत रहता है और आसपास सारी चीजें खराब होने लगती हैं.


किसी घर को नजर लग जाए तो सदस्यों के बीच आपसी कलह और क्लेश बढ़ जाता है. सारा धन बीमारियों पर खर्च होने लगता है. खासतौर से बच्चों को बहुत जल्दी किसी की नजर लग जाती है. आइए जानते हैं कि नजर उतारने के कुछ अचूक उपायों के बारे में.


नजर उतारने के अचूक उपाय



  • अगर बच्चे को बुरी नजर लगी है तो एक लाल सूखी मिर्च लेकर बच्चे के सिर के ऊपर से सात बार घुमाकर आग में जला देना चाहिए. जब तक मिर्च जल न जाए तब तक पीछे मुड़कर न देखें. 

  • लहसुन, राई, नमक, प्याज के छिलके और थोड़ी सी सूखी लाल मिर्च लें. जिस बच्चे को नजर लगी है, ये सारी चीजें उस बच्चे के सिर से सात बार उतारकर आग में डाल दें. अगर इनके जलने पर बदबू न आए तो समझ लीजिए बच्चे को नजर लगी है. इस उपाय से नजर उतर जाती है.

  • अगर आपको लगता है कि आपके बच्चे का विकास रुक गया है तो फिटकरी और सरसों के दाने से बच्चे की नजर उतारें. इन दोनों चीजों को बच्चे पर से सात बार वारकर चूल्हे में डाल दें, इससे बच्चे से बुरी नजर उतर जाएगी.

  • अगर आपको खुद पर किसी की बुरी नजर लगने की आशंका है तो  हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करना शुरु कर दें. माना जाता है कि बजरंगबली की कृपा से सारी बुरी शक्तियों का नाश होता है.

  • घर को नजरदोष से बचाने के लिए घर में कूड़ा-कबाड़ ना जमा होने दें. पूजा स्थान पर हर शाम को दीपक जरूर जलाएं. सप्ताह में एक बार घर में भजन-कीर्तन का आयोजन करें. 

  • नौकरी में बार-बार समस्या आ  रही है तो बाएं हाथ की मध्यमा अंगुली में एक लोहे का छल्ला धारण करें. बुरी नजर से बचने के लिए चन्दन की सुगंध का प्रयोग करें.


ये भी पढ़ें


इस राशि की लड़कियां होती हैं प्यार के मामले में धनी, पति के साथ खूब बनती है


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.