Nautapa 2024: जल्द ही सूर्य देव (Surya Dev) और पृथ्वी (Earth) के बीच की दूरी कम होने वाली है. हर साल मई-जून में पड़ने वाली भीषण गर्मी की शुरुआत नौतपा (Nautapa) से हो जाती है.


हर साल ज्येष्ठ माह (Jayestha Month) के दौरान सूर्य (Surya) रोहिणी नक्षत्र (Rohini Nakshatra) में प्रवेश करते हैं, जिस वजह से नौतपा (Nautapa) लगता है. प्रत्येक वर्ष मई-जून (May-June) के दौरान सूर्य (Sun) 9 दिनों के लिए रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं उस दौरान पृथ्वी (Earth) का तापमान बढ़ जाता और लोगों को भीषण गर्मी (Heat Wave) का सामना करना पड़ता है.


कब से कब तक लगेगा नौतपा 2024 (Nautapa 2024 Fom which Date?)
साल 2024 में नौतपा 25 मई से शुरू होकर 2 जून तक चलेगा. इस दौरान लोगों को भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.



  • सूर्य रोहिणी नक्षत्र में 25 मई, शनिवार को सुबह 03:27 मिनट पर प्रवेश करेंगे.

  • सूर्य रोहिणी नक्षत्र से मॄगशिरा नक्षत्र में 8  जून, रात 01:16 मिनट पर प्रस्थान करेंगे. 


कौन हैं रोहिणी नक्षत्र के स्वामी ( Who is the Lord of Rohini Nakshatra?)


रोहिणी नक्षत्र के स्वामी चंद्र देव हैं. नौतपा के दौरान सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में जानें से चंद्र देव की शीतलता पर असर पड़ता है. नौतपा के दौरान सूर्य देव के प्रभाव की वजह से चंद्रमा का प्रभाव कम हो जाता है. इसी को नौतपा कहा जाता है.


नौतपा का प्रभाव (Nautapa Effect)



  • नौतपा के दौरान आग लगने की घटनाएं अधिक हो जाती हैं.

  • सूर्य की रोशनी अधिक होनी की वजह से विषाणुओं का अंत होने लगता है.

  • सूर्य की पूजा करने से पापों से मुक्ति मिल जाती है.


सूर्य देव के रोहिणी नक्षत्र (Rohini Nakshatra) में प्रवेश करते ही नौतपा प्रारंभ हो जाता है. सूर्य ज्येष्ठ माह में 15 दिन के लिए रोहिणी नक्षत्र में आते हैं. जिसमें 9 दिन नौतपा रहता है. वैज्ञानिक दृष्टि के अनुसार मई के आखिरी सप्ताह में सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी सबसे कम होती है इसलिए इस दिन भीषण गर्मी (Heat Wave) पड़ती है. 


नौतपा में क्या करना चाहिए? ( What to do During Nautapa?)



  • नौतपा के दौरान सूर्य देव की आराधना करना सर्वश्रेष्ठ माना गया है.

  • नौतपा के दौरान सुबह-सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने से घर के लोग स्वस्थ रहते हैं.

  • इस दौरान जरुरतमंदों को गर्मी से बचाव की चीजों का दान देना चाहिए.

  • सूर्य पूजा से घर-परिवार के लोग सेहतमंद रहते हैं और घर में खुशहाली आती है.

  • कोशिश करें इस दौरान घर के बाहर या सड़कों पर प्याऊ लगवाएं, गर्मी में प्यासे को पानी पिलाना ही सबसे बड़ा पुण्य कार्य है.


Guru Shukra Yuti 2024: गुरु-शुक्र की युति से इन राशियों के आने वाले हैं अच्छे दिन, चमक जाएगी किस्मत


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.