Name Astrology : नाम का व्यक्ति पर खास प्रभाव पड़ता है. शास्त्रों में भी इस बात का वर्णन मिलता है. हिंदू धर्म में जिन 16 संस्कारों का जिक्र किया जाता है. उसमें से एक नामकरण संस्कार भी है.  शास्त्रों के अनुसार संस्कार का मतलब उन धार्मिक कार्यों से है जो किसी व्यक्ति को अपने समुदाय का योग्य सदस्य बनाकर उसके शरीर, मन और मस्तिष्क को पवित्र करता है. यही कारण है नाम रखते समय बेहद सावधानी बरती जाती है. ग्रहों की स्थिति की गणना की जाती है. शुभ मुहूर्त में नामकरण किया जाता है. 


लड़कियों के बारे में कहा जाता है कि जिन लड़कियों का नाम इन अक्षर से आरंभ होता है, वे बेहद लकी होती हैं. ये हर कार्य में कुशल होती हैं और पति व ससुराल की तरक्की में विशेष भूमिका निभाती हैं. कहा जाता है कि इन्हें जीवन में धन-संबंधी दिक्कतों का भी सामना नहीं करना पड़ता. ये अपने लिए ही नहीं बल्कि अपने पति और ससुराल वालों के लिए बहुत ही लकी साबित होती हैं. 


'B' जिन लड़कियों का नाम B अक्षर से शुरू होता है वो अपने ससुराल को स्वर्ग बनाकर रखती हैं. ये काफी खुशमिजाज होती हैं. इन्हें बेहद प्यार करने वाला पति मिलता है. कहते हैं ये अपने पति के लिए काफी लकी भी होती हैं. इतना ही नहीं ये जिस घर शादी करते जाती हैं वहां पर सभी लोगों की तरक्की होने लगती है. ये काफी व्यवहारिक होती हैं और सभी का दिल जीत लेकी हैं. ये जिस काम में हाथ डालती हैं उसमें सफलता मिलने के आसार रहते हैं.


'E' जिन लड़कियों का नाम E अक्षर से शुरू होता है वो भी काफी भाग्यशाली मानी जाती हैं. कहते हैं ये जिस व्यक्ति से शादी करती हैं उसे करियर में खूब तरक्की मिलती है. इनके जीवन में धन-धान्य की कोई कमी नहीं रहती. ये अपने पति और ससुराल के लोगों के दिलों पर राज करती हैं. इन्हें बेहद ही चाहने वाला पति मिलता है. ये अपने पति का हर मोड़ पर साथ निभाती हैं.


'K' जिन लड़कियों का नाम L अक्षर से शुरू होता है उन पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहती है. इनकी शादी एक संपन्न परिवार में होती है और शादी के बाद से इनके पति को और भी ज्यादा तरक्की मिलने लगती है. इन्हें हर कोई प्यार करता है. ये स्वभाव की काफी अच्छी होती हैं और सभी को खुश रखने की पूरी कोशिश करती हैं. 


'L' जिन लड़कियों का नाम L अक्षर से शुरू होता है ये अपने परिवार वालों से खूब प्यार करती हैं. ये अपनों का साथ लेकर चलती हैं. ये सभी की खुशियों का ध्यान रखती हैं. कहते हैं ये जिस घर शादी करके जाती हैं वहां धन-दौलत की कोई कमी नहीं रहती.


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Mars Transit 2022 : मंगल मीन राशि में कर चुके हैं प्रवेश, इन राशि वालों को अपने गुस्से और खर्चों पर रखना होगा कंट्रोल


Jyeshta Month 2022 : ज्येष्ठ मास में सुबह उठकर करें ये काम, बरसेगी लक्ष्मी जी की कृपा, दूर होगा ग्रहों का दोष