Safalta Ki Kunji: जीवन में हर व्यक्ति सफल होना चाहता है और तमाम सुख-सुविधाओं को प्राप्त करना चाहता है. करियर, परीक्षा, काम आदि में अव्वल होना हर किसी की चाहत होती है. लेकिन कुछ लोग सफलता की रेस में आगे रहते हैं तो कुछ पिछड़ जाते हैं.


संसार में जन्मे हर व्यक्ति को प्रकृति ने एक समान सामर्थ्यवान बनाया है. इसके बावजूद कुछ लोग पीछे रह जाते हैं और अपनी असफलता का कारण वो अपनी कमजोरी को मानने लगते हैं. लेकिन हर व्यक्ति पूरी तरह से सपूंर्ण नहीं है. सभी में कुछ-न-कुछ कमजोरी जरूर होती है. जीवन में केवल वही व्यक्ति सफल हो पाता है जो अपनी कमजोरी को ताकत बनाकर खड़ा रहता है.



कमजोरी को बनाएं ताकत


हर व्यक्ति के जीवन में कुछ न कुछ कमजोरी जरूर होती है. क्योंकि हर व्यक्ति सामर्थ्यवान तो होता है, लेकिन हर व्यक्ति बुद्धिमान नहीं होता और उसे ये बात भलि-भांति मालूम होती है. ऐसे में व्यक्ति को चाहिए कि वह अपनी कमजोरी को ताकत बनाए और सफलता हासिल करे. इसके लिए निश्चित तौर पर आपको कई गुणा अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होगी. लेकिन अगर आप निरतंर मेहनत और प्रयास करेंगे तो बड़े से बड़े पदों पर शोभित होंगे. इसके विपरीत बुद्धिमानी लोग भी अगर मेहनत या प्रयास से पीछे रह जाएंगे तो वह भी सिमटकर रह जाएंगे.


कमजोरियों पर करें फोकस


सफल होने के लिए सबसे पहले आपको अपनी कमजोरियों पर फोकस करने की जरूरत है. तभी आप अपनी ताकत और मनोबल पर भरोसा कर सफलता का रास्ता स्वयं तैयार कर पाएंगे. कमतर से बेहतर बनने की यही यात्रा आपको महान और सफल बनाएगी. इस तरह अपनी कमजोरियों पर फोकस कर आप असाधरण से आदर्श तक का सफर तय कर पाएंगे.


अपनी कमियों को पहचानें


हर व्यक्ति में कुछ-न-कुछ कमी जरूर होती है. इसलिए आपको सबसे पहले अपने गुण के बजाय अपनी कमियों की पहचान करने की जरूरत है. उदाहरण के तौर पर जैसे, शेर कभी भी ऐसा मांस नहीं खा सकता जिसमें हड्डी का अंशमात्र भी रहे. साथ ही शेर का जबड़ा इस तरह का भी नहीं है कि वह अन्य पशु-पक्षियों की तरह मांस को नोंच-नोंच कर खा पाए. लेकिन अपनी इस कमजोरी के कारण वह शिकार करना नहीं छोड़ देता. बल्कि इसे ताकत बनाता है.


ठीक इसी तरह हर व्यक्ति में अलग-अलग गुण और अवगुण होते हैं. किसी में बुद्धि की कमी होती है, कोई कम मेहनती होता है, किसी को गणित समझ नहीं आती तो कोई विज्ञान में रुचि नहीं लेता. लेकिन जब आप अपनी कमजोरी पर मेहनत करने लगेंगे तो आपकी कमजोरी ही आपकी ताकत बन जाएगी.


ये भी पढ़ें: Mangal Gochar 2023: मंगल का कर्क राशि में गोचर, सभी राशियों के करियर-व्यवसाय पर पड़ेगा ऐसा असर



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.