Safalta Ki Kunji, Motivational Thoughts In Hindi: शास्त्रों में मां लक्ष्मी को धन, ऐश्वर्य और वैभव की देवी कहा गया है. जिस घर पर या जिन लोगों पर मां लक्ष्मी की कृपा रहती है, उनके जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं रहती. इसलिए हर किसी की यह कामना रहती है कि, मां लक्ष्मी का वास उसके घर पर हो और उसे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले.


जीवन में सफलता हासिल करने के लिए भी मां लक्ष्मी का आशीर्वाद जरूरी होता है. क्योंकि जिस घर पर मां लक्ष्मी का वास होता है, वहां सकारात्मकता बनी रहती है. ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि, सफल होने के लिए आपको प्रतिदिन सुबह किन कामों को करना चाहिए. इन कामों को करना बहुत शुभ माना जाता है और शुभ कामों से दिन की शुरुआत करने से आपको सभी कामों में सफलता जरूर मिलती है. जानते हैं इन कामों के बारे में.



सुबह उठकर करें ये 5 काम



  • सुबह उठकर सबसे पहले साफ-सफाई करनी चाहिए. सफाई के बाद घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाएं. ऐसा करने से घर की सारी नकारात्मकता दूर हो जाती है और समस्त वास्तु दोष भी दूर होते हैं.

  • सुबह उठकर सबसे पहले स्नान करें और इसके बाद तुलसी जी पर जल चढ़ाएं. मान्यता है कि, तुलसी में मां लक्ष्मी का वास होता है और तुलसी पर जल चढ़ाने से घर पर सुख-समृद्धि बनी रहती है. तुलसी पर जल चढ़ाते समय आप ‘ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जाप भी करें.

  • सुबह उठकर उगते हुए सूर्य को जल देना चाहिए. आप एक तांबे के कलश में जल भरकर इसमें थोड़ा सिंदूर, अक्षत, फूल मिलाकर सूर्य देव को अर्घ्य दें. इससे आप स्वस्थ और निरोगी रहेंगे. साथ ही हर काम में आपको सफलता मिलेगी.

  • सुबह घर से बाहर निकलने से पहले माथे पर तिलक जरूर लगाना चाहिए. आप चंदन, हल्दी या कुमकुम का तिलक लगा सकते हैं. तिलक को शुभता का प्रतीक माना गया है और ऐसा करने से आपको काम में सफलता जरूर मिलेगी.

  • असफलता का एक कारण वास्तु दोष भी होता है. इसके लिए आप घर पर नमक पानी से पोछा लगाएं. इस उपाय को करने से भी मां लक्ष्मी का आगमन घर पर होता है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.


ये भी पढ़ें: Surya Grahan 2023: 14 अक्टूबर को लगेगा कंकणाकृती सूर्य ग्रहण, क्या भारत में मान्य होगा?








Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.