Morning Tips In Hindi: सुबह-सुबह का समय बहुत शुभ माना जाता है. हिंदू धर्म और ज्‍योतिष शास्‍त्र में सुबह किए जाने वाले कुछ कामों को बहुत शुभ माना गया है. वहीं कुछ काम ऐसे भी होते हैं जिन्हें करना अशुभ माना जाता है. इन कामों का नकारात्मक असर हमारे जीवन पर पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सुबह उठकर कुछ काम बिल्कुल भी नहीं करने चाहिए क्योंकि जीवन में इसके नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलते हैं.



सुबह उठकर जूठे बर्तन देखना


सुबह सवेरे जूठे बर्तन को देखना बहुत अशुभ माना जाता है. इससे जीवन में नकारात्मक ऊर्जा हावी हो जाती है. जूठे बर्तन देखने से आपका पूरा दिन खराब जा सकता है. किचन में रात भर जूठे बर्तन छोड़ने से जीवन में दरिद्रता आती है. सुबह-सुबह इन जूठे बर्तनों को देखने से बने बनाए कार्य बिगड़ जाते हैं. अगर किसी वजह से आप रात में जूठे बर्तन साफ नहीं कर पाते हैं तो उसे ऐसी जगह रखें जहां आपकी नजर सुबह-सुबह इस पर न जाए.


परछाई देखना


किसी को भी सुबह-सुबह अपनी परछाई नहीं देखनी चाहिए वरना इससे नकारात्मक फल प्राप्त होते हैं. माना जाता है कि सुबह सवेरे खुद की परछाई देखने से जीवन में मानसिक तनाव बढ़ता है और स्वभाव में नकारात्मकता आने लगती है. इससे चिड़चिड़ा होता है और घर में कलह भी बढ़ता है.  कोशिश करें की सुबह उठते ही आपकी नजर किसी जंगली जानवर की तस्वीर पर न पड़े. इसका भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.


आईना देखना


सुबह-सुबह उठकर आईने में खुद का चेहरा नहीं देखना चाहिए. इससे जीवन में कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ती हैं. अगर आपके घर में ऐसे किसी स्थान पर आईना मौजूद है तो जितनी जल्दी हो सकता है, इसका स्थान बदल डालें.


ये भी पढ़ें


निडर, साहसी और स्वाभिमानी होते हैं 1 मूलांक वाले, जीवनसाथी के प्रति होते हैं वफादार


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.