Mohini Ekadashi: आज 19 मई को मोहिनी एकादशी मनाई जा रही है. सभी एकादशी में मोहिनी एकादशी बहुत शुभ और फलदायी मानी गई है. आज के दिन कई शुभ संयोग बन रहे हैं जिसकी वजह से इस दिन का महत्व और बढ़ गया है.


मोहिनी एकादशी पर बन रहा दुर्लभ संयोग (Mohini Ekadashi Sanyog 2024)


आज मोहिनी एकादशी के दिन अमृत सिद्धि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है. इसके अलावा आज शुक्र वृषभ राशि में आएंगे, यहां सूर्य और शुक्र की युति होगी. इससे शुभ शुक्रादित्य और राजभंग योग का निर्माण होगा. इस योग को शुभ मंगलकारी माना जा रहा है. इस योग के शुभ प्रभाव से कुछ राशियों की किस्मत चमकने वाली है.


मेष राशि (Aries)


मेष राशि वालों के लिए मोहिनी एकादशी का दिन बहुत शुभ रहने वाला है. आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी. आपके व्यापार में वृद्धि होगी. इस राशि के लोगों को संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा. आपके सारे रुके हुए काम पूरे हो जाएंगे. कहीं से कुछ अच्छी खबर सुनने को मिलेगी. 


मिथुन राशि (Gemini)


मिथुन राशि के लोगों को शुभ संयोग का खूब लाभ मिलेगा. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी. धन का सही तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे. कार्यक्षेत्र में आपको बहुत सारे ऐसे अवसर मिलेंगे. आप कई  नई चीजें सीखेंगे. कुछ लोगों को विदेश से कोई अच्छी खबर मिल सकती है.


सिंह राशि (Leo)


सिंह राशि के लोगों के मान सम्मान की वृद्धि होगी. आपके परिवार में सुख-शांति और समृद्धि बढ़ेगी. आपका वैवाहिक जीवन खुशहाल बनेगा. आपके दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी. नौकरी में तरक्की मिलेगी. करियर में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. आय बढ़ाने के कई अवसर मिलेंगे.


वृश्चिक राशि (Scorpio)


वृश्चिक राशि के लोगों को मोहिनी एकादशी के दिन बन रहे इस दुर्लभ संयोग का विशेष लाभ होगा. आपको संतान सुख की प्राप्ति होगी. शिक्षा के क्षेत्र में खूब प्रगति मिलेगी. इस राशि के लोगों को आकस्मिक धन का लाभ हो सकता है. आपकी पारिवारिक समस्याएं खत्म होंगी. 



ये भी पढ़ें


सपने में दिखाई दें पूर्वज तो मिलते हैं खास संकेत, जानें इसका मतलब


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.