साल के पहले हफ्ते में इस दिन होगा बुध का राशि परिवर्तन, इन राशिवालों को मिलने वाला है बड़ा फायदा
एबीपी न्यूज़ | 02 Jan 2021 08:29 PM (IST)
ज्योतिष के अनुसार, बुध को धन, मान-सम्मान, वैभव आदि का कारक ग्रह माना जाता है. बुध का यह राशि परिवर्तन जहां कुछ राशियों के लिए शुभ रहेगा वहीं कुछ राशिवलों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ेगा.
बुध साल के पहले हफ्ते में 5 जनवरी को राशि परिवर्तन करेंगे. मंगलवार को बुध धनु राशि से निकलकर मकर राशि में जाएंगे. मकर राशि में बुध 25 तारीख तक रहेंग. ज्योतिष के अनुसार, बुध को धन, मान-सम्मान, वैभव आदि का कारक ग्रह माना जाता है. बुध का यह राशिपरिवर्तन जहां कुछ राशियों के लिए शुभ रहेगा वहीं कुछ राशिवलों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ेगा. मेष कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी, सामाजिक पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी, जमीन जायदाद के मामलों का निपटारा होगा, मुश्किल हालात का भी अच्छे से सामाना कर पाएंगे. वृष सफलता मिलेगी, भाग्य में वृद्धि होगी, शिक्षा प्रतियोगिता में कामयाबी मिलेगी, विदेशी नौकरी के लिए आवेदन करने पर सफलता मिलेगी. मिथुन मान-सम्मान बढ़ेगा, जमीन ज्यादा से जुड़े मामलों में दिक्कतें आ सकती हैं, आर्थिक तंगी से बचें, स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें. कर्क ऊर्जाशक्ति पूरा उपयोग करेंगे तो कार्य व्यापार में सफलता मिलेगी, शादी-विवाह संबंधित बातचीत सफल होगी, संतान संबंधी चिंता से मुक्ति मिलेगी. सिंह स्वास्थ्य विशेषकर के पेट संबंधी विकार, चर्मरोग के प्रति सतर्क रहें, धन उधार के रूप में ना दें, घूमने-फिरने पर अधिक खर्च होगा. कन्या प्रेम विवाह के समय अनुकूल रहेगा, भाइयों से मतभेद न बढ़ाएं, शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. तुला सुखों में वृद्धि की संभावन, मित्रों-संबंधियों से मदद की उम्मीद, यात्रा सावधानी पूर्वक करें. वृश्चिक जो निर्णय लेंगे उसी में सफलता मिलेगी, धर्म-कर्म के मामलों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, दान पुण्य भी करेंगे. धनु आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, बकाया सैलरी मिलेगी, काफी दिनों से चला रहा तनाव कम होगा, स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहना पड़ेगा. मकर नौकरी में प्रमोशन और सम्मान में वृद्धि की संभावना, विद्यार्थियों को शिक्षा प्रतियोगिता में अच्छी सफलता मिलेगी, सरकारी नौकरियों के आवेदन करने के लिए उपयुक्त समय रहेगा. कुंभ अधिक भागदौड़ और खर्च होगा, आर्थिक तंगी से भी बचना पड़ेगा, कोर्ट कचहरी के मामले बाहर ही सुलझा लें तो बेहतर रहेगा. मीन कामयाबियों का सिलसिला बढ़ेगा, एक से अधिक आय के साधन बनेंगे, बड़े भाइयों से मतभेद न पैदा होने दें. यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में करें ये छोटे-छोटे बदलाव, खत्म होगी पैसों की तंगी, आमदनी भी बढ़ेगी