बुध को ग्रहों का राजकुमार माना गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध ग्रह एक सौम्य ग्रह है. बुध को वाणी, वाणिज्य, गणित,गायन आदि का कारक माना गया है. मार्च का महीना आरंभ हो चुका है. कुंभ राशि में इस माह का पहला गोचर होने जा रहा है. जो एक शुभ मौके पर हो रहा है. इस दिन विनायक चतुर्थी है, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गणेश जी की पूजा करने से बुध ग्रह शुभ फल प्रदान करता है. बुध गोचर का आपकी राशि पर क्या प्रभाव पड़ने जा रहा है, आइए जानते हैं राशिफल-

राशिफल- बुध गोचर 2022 (Horoscope)

  • मेष राशि (Aries)- परिश्रम का फल प्राप्त होगा. आय में वृद्धि का योग बनेगा.
  • वृषभ राशि (Taurus)- जॉब में तरक्की की स्थिति बन सकती है. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. लक्ष्य को आसानी से पूरा कर सकेंगे.
  • मिथुन राशि (Gemini)- ऑफिस में आपके कार्यों की प्रशंसा होगी. बॉस का सहयोग प्राप्त होगा. निवेश से भी लाभ प्राप्त करने की स्थिति बनेगी.
  • कर्क राशि (Cancer)- प्रतिद्वंदियों से सावधान रहना होगा. लाभ और सम्मान प्राप्त करने के लिए संघर्ष करना होगा. छवि का लेकर सावधान रहें.
  • सिंह राशि (Leo)- नया कार्य आरंभ करना चाहते हैं तो उसके लिए अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं. जिम्मेदारी बढ़ सकती है.
  • कन्या राशि (Virgo)- ऑफिस में अपने काम से अलग पहचान बनाने में सफलता प्राप्त करेंगे. नई जॉब की तलाश पूरी हो सकती है.
  • तुला राशि (Libra)- रचनात्मक कार्यों से जुड़ें लोगों को अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. ज्ञान में वृद्धि होगी. कोई नया कोर्स भी कर सकते हैं.
  • वृश्चिक राशि (Scorpio)- भूमि भवन से जुड़े कार्य में विशेष सफलता मिल सकती है.परिवार के साथ अधिक समय व्यतीत करने का अवसर प्राप्त होगा.
  • धनु राशि (Sagittarius)- आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होंगे. दांपत्य जीवन को खुशहाल बनाने के लिए प्रयास करने होंगे.
  • मकर राशि (Capricorn)- ऑफिस में मान सम्मान प्राप्त होगा. स्थान परिवर्तन या प्रमोशन की स्थिति बन सकती है.
  • कुंभ राशि (Aquarius)- बुध का गोचर आपकी राशि में ही होने जा रहा है. इसलिए आपकी राशि पर विशेष प्रभाव देखने को मिलेगा. इस दौरान जोखिम उठाने बचें. वाणी में मधुरता बनाए रखें.
  • मीन राशि (Pisces)- आय में वृद्धि हो सकती है. नए लोगों से संबंध बन सकते हैं. शत्रुओं से सावधान रहें.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Shani Dev : कुंभ राशि में 30 साल बाद शनि का होने जा रहा है गोचर, इन राशि वालों का चमक जाएगा भाग्य

Astrology : लाइफ पार्टनर की हर एक्टिविटी पर रखती हैं पैनी नजर, इस आदत के कारण उठाते हैं परेशानी