Mercury Transit, Budh Rashi Parivartan 2021: कन्या राशि में बुध का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. पंचांग के अनुसार 26 अगस्त 2021 को भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को बुध सिंह राशि से कन्या राशि में प्रवेश करेगा. बुध के इस राशि परिवर्तन का धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि पर क्या प्रभाव पड़ने जा रहा है, आइए जानते हैं राशिफल...


धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope)- बुध का गोचर आपके लिए जॉब और बिजनेस में अच्छे फल प्रदान कर सकता है. इस दौरान आपको जल्दबाजी की स्थिति से बचना होगा, साथ ही अतिआत्मविश्वास की स्थिति से भी दूर रहना होगा. नहीं तो मिलने वाला लाभ प्रभावित हो सकता है. बुध के इस राशि परिवर्तन से वरिष्ठ पदों पर लोगों से अच्छे संबंध बनाने में आसीन से सफलता मिलेगी. यदि जॉब बदलने का मन में विचार आ रहा है तो इस गोचर काल में प्रयासों में सफलता मिल सकती है. मान सम्मान में वृद्धि होगी और तरक्की की भी स्थिति बनेगी.


मकर राशिफल (Capricorn Horoscope)- आपके लिए बुध का राशि परिवर्तन मिलाजुला फल लेकर आ रहा है. इस दौरान धार्मिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी. इस दौरान बॉस से विवाद की स्थिति न बनाएं. नहीं तो हानि उठानी पड़ सकती है. घर में सुखद माहौल बनेगा. शिक्षा के लिए बुध का गोचर लाभ प्रदान करेगा. कोई नया कोर्स आदि कर सकते हैं. जो आगे चलकर आपके करियर में मददगार होगा.


कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope)- सेहत के मामले में सचेत रहना होगा. वाणिज्य से जुड़े विषयों में सफलता मिल सकती है. शोध आदि के कार्यों में भी अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. वाणी को दूषित न करें और दूसरों को अधिक सुनने का प्रयास करें.


मीन राशिफल (Pisces Horoscope)- बुध को गोचर आपके दांपत्य जीवन को मधुर बनाने में अहम भूमिका अदा करेगा. जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. लोगों का सहयोग भी प्राप्त करने में सफलता प्राप्त करेंगे. जिम्मेदारियों को पूरा करने में सफलता मिलेगी. इस दौरान परिजनों का भी अच्छा सहयोग प्राप्त होगा.


यह भी पढ़ें:
Monthly Horoscope Bhadrapada 2021: मेष, सिंह और तुला राशि वालों के साथ इन सभी राशियों को धन के मामले में देना होगा विशेष ध्यान, जानें राशिफल


Diwali 2021: दिवाली कब की है? इस बार लक्ष्मी पूजन पर बन रहा है विशेष योग


Dhanteras 2021: इस साल कब है धनतेरस? जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व