Amavasya Surya Grahan 2026: माघी अमावस्या रविवार 18 जनवरी 2026 को है. इसे मौनी अमावस्या के रूप में मनाया जाता है. माघ अमावस्या साल की पहली और सबसे बड़ी अमावस्या भी है. इस तिथि पर पवित्र नदी में स्नान, दान, पितृ तर्पण, मौन व्रत, जप-तप आदि का महत्व कई गुणा बढ़ जाता है. लेकिन कई लोग इस दुविधा में हैं कि, क्या आज माघ अमावस्या पर सूर्य ग्रहण तो नहीं लगा हुआ है.

Continues below advertisement

आज अमावस्या तिथि पर सूर्य ग्रहण लगा है या नहीं, इसे लेकर लोगों में दुविधा का क्या कारण है आइए जानते हैं. अगर आपको भी ऐसा लग रहा है कि, अमावस्या तिथि होने के कारण आज सूर्य ग्रहण लगा है तो यहां पढ़ें पूरी खबर और जानें सच्चाई. लेकिन आपको पहले ही यह बता दें कि, माघ अमावस्या पर आज कोई ग्रहण नहीं लगा है.

क्यों है ग्रहण की दुविधा

Continues below advertisement

हर महीने पूर्णिमा या अमावस्या तिथि पर ग्रहण को लेकर भ्रम या दुविधा की स्थिति खगोलीय गणना के अंतर के कारण पैदा हो जाती है. यह सच है कि, चंद्र ग्रहण हमेशा पूर्णिमा के दिन और सूर्य ग्रहण अमावस्या के दिन ही लगता है, लेकिन हरेक अमावस्या पर ऐसा नहीं होता है. सूर्य ग्रहण तभी लगता है जब सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी एक सीधी रेखा में आते हैं.

आज नहीं है सूर्य ग्रहण

लोगों को जब लगता है कि, अमावस्या तिथि पर कोई ग्रहण लगा है और जानकारी के लिए वह इंटरनेट पर इसे सर्च करने लगते हैं तो पुरानी खबरें भी सर्च में दिखने लगती है और भ्रम की स्थिति पैदा हो जाती है. लेकिन ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास पंचाग गणना (Mauni Anavasya panchang) के अनुसार आज किसी ग्रहण की पुष्टि नहीं करते हैं. इसलिए आज सूतक का भी पालन नहीं किया जाएगा और आप अमावस्या तिथि से जुड़े सभी धार्मिक कार्य कर सकते हैं. लेकिन 18 जनवरी को शाम 04 बजकर 29 मिनट से 05 बजकर 49 मिनट तक राहुकाल (Aaj Ka Rahukal) रहेगा. इस दौरान पूजा-पाठ और दान आदि जैसे शुभ कार्य करने से बचें.

सूर्य ग्रहण कब लगेगा (Surya Grahan 2026 Date)

ज्योतिष, पंचांग और वैज्ञानिक रूप से आज माघ अमावस्या पर सूर्य ग्रहण लगने की कोई पुष्टि नहीं की गई है. सूर्य ग्रहण 17 फरवरी 2026. लेकिन यह ग्रहण आंशिक होने के कारण भारत में दिखाई नहीं देगा और सूतक मान्य नहीं होगा.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.