Mars Transit : कुंभ लग्न और कुंभ राशि वालों के लिए मंगल प्रतिभा साहस पैतृक गुणों खर्च चोट चप्पल के क्षेत्रों को कंट्रोल करेंगे मंगल का मकर राशि में प्रवेश उनकी ताकत को बढ़ाने वाला होगा मकर राशि में मंगल उच्च का होता है मकर राशि में पहले से ही शनि देव उपस्थित है तो मंगल और शनि का संयुक्त फल प्राप्त होगा. मंगल का प्रभाव रोग और शत्रुओं पर भी पड़ेगा. किन किन क्षेत्रों में मंगल कुंभ वालों को क्या क्या परिणाम देंगे इसको जानते है.
स्पोर्ट्स स्पिरिट के साथ काम
कुंभ वालों को अपने काम में स्पोर्ट्स स्पिरिट यानी खिलाड़ियों के तरीके से काम करना होगा. मन में पराक्रम का भाव और उत्साह भी पर्याप्त मात्रा में रहेगा. नकारात्मक परिणाम आने पर विचलित नहीं होना चाहिए जिस प्रकार खिलाड़ी अंतिम समय तक विजय प्राप्त करने के लिए जूझता रहते हैं उसी प्रकार कुंभ लग्न व कुंभ राशि वालों को भी काम करना होगा. उनके पराक्रम में वृद्धि होगी. ऊर्जा का लेवल बढ़ेगा. साथ ही हर कार्य को समय पर समाप्त करने का प्रयास करना चाहिए. पेंडिंग कार्यों को समाप्त करना चाहिए. जो लोग खेल से संबंधित कार्य क्षेत्र में हैं उनके लिए यह समय विशेष महत्वपूर्ण होगा.
विद्यार्थियों को मिल सकता है स्टडी वीजा
विद्यार्थियों के लिए यह मंगल का परिवर्तन विदेश में शिक्षा लेने के लिए काफी कारगर रहेगा जो विद्यार्थी इंटरनेशनल बोर्ड या विदेश में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं उनको स्टडी वीजा प्राप्त होगा. इसके अतिरिक्त ऑनलाइन कोर्स भी कर सकते हैं जोकि बाहर से संचालित किया जाता है. यह भी संभव है कि विद्यार्थी भारत देश में ही रहते हुए किसी ऐसे प्रदेश में चला जाए जहां पर भाषा संस्कार आहार बिल्कुल अलग हो.
खर्चों की लिस्ट रखनी होगी छोटी
मंगल का परिवर्तन और वहां पर शनि की उपस्थिति आप के सामने खर्चों का पहाड़ लेकर आएगी इसलिए ध्यान रखिए कि अनावश्यक खर्चों से बचना चाहिए बहुत आवश्यक वस्तुओं को ही खरीदना समझदारी होगा क्योंकि जितनी लंबी खर्चों की लिस्ट होगी उतना अधिक आपको तनाव भी महसूस होगा. ग्रहों की स्थिति आर्थिक रूप से चोट देने में भी पीछे नहीं हटेगी इसलिए ध्यान रखिए अचानक घर की कोई वस्तु खराब हो सकती है जो कि आपका बजट बिगाड़ दे इसलिए 44 दिन तक हाथ खींच कर चलिए और अपने खर्चों के लिस्ट छोटी रखिए.
धर्म कर्म के कामों में रहना होगा एक्टिव
धर्म से संबंधित कार्य करने चाहिए. इस दौरान श्री हनुमान जी की उपासना करना सर्वश्रेष्ठ होगा यदि काफी दिनों से घर में कोई पूजा पाठ का कार्यक्रम करने का प्लान बना रहे हैं तो इन दिनों करना अच्छा रहेगा नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए और मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में प्रसाद भी जाना चाहिए. सपरिवार सुंदरकांड का पाठ किया जाए तो इससे हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होगी।
करियर में मेहनत लाएगी रंग
करियर को लेकर यह समय अधिक मेहनत करने वाला है, नौकरी में भी परिवर्तन का मौका मिल सकता है. ऑफिस में कोई भी कार्य पेंडिंग ना रहे इस बात का ध्यान रखना चाहिए बॉस के बताए हुए कामों को गंभीरता के साथ करना चाहिए यदि ऑफिस में आपको कहीं टूर पर या बाहर भेजने का प्रस्ताव दिया जाए तो उसे गंभीरता से लेना चाहिए और बाहर जाना भी चाहिए बहुत संभावनाएं बनती हैं कि जब आप ऑफिस के कार्य से बाहर जाएंगे तो आपको भविष्य में उन्नति दिलाने वाले नए लोगों से संबंध स्थापित होगा। जो लोग व्यापार कर रहे हैं उनको अपने पार्टनर के साथ बहुत अच्छे संबंध रखने चाहिए और अपने व्यापार के प्रचार-प्रसार पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए। कार्यक्षेत्र से संबंधित लंबी दूरी की यात्राएं करनी पड़ सकती है. परंतु इसके परिणाम सुखद होगे. विदेश जाने के लिए प्रयासरत लोगों को थोड़ी कोशिशों से मेहनत का फल मिलेगा. छोटे भाई बहनों का प्यार मिलेगा. छोटी दूरी की यात्रा शुभ परिणाम देगी. कोर्ट से संबंधित कोई भी समस्या अच्छे परिणाम देने वाले हैं. शत्रुओं का दमन करने वाले हैं. विरोधियों को दूर करने वाले हैं. शत्रुओं को परास्त करने में मदद करेंगे.
यह भी पढ़ें: