Mangal Rashi Parivartan July 2021: सिंह राशि में शुक्र के बाद अब मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. मंगल को ज्योतिष शास्त्र में साहस, ऊर्जा और भूमि आदि का कारक माना गया है. सिंह राशि में कब होगा मंगल का गोचर आइए जानते हैं-


मंगल का राशि परिवर्तन (Mars Transit 2021 in Leo)
पंचांग के अनुसार सिंह राशि में मंगल ग्रह का गोचर पंचांग के अनुसार सिंह राशि में 20 जुलाई 2021, मंगलवार को शाम 05 बजकर 21 मिनट पर होने जा रहा है. सिंह राशि में मंगल 06 सितंबर 2021 तक रहेंगे. इसके उपरांत मंगल का राशि परिवर्तन कन्या राशि में होगा.


मंगल ग्रह का स्वभाव
ज्योतिष शास्त्र में मंगल को एक उग्र ग्रह माना गया है. ये साहस, भूमि, ऊर्जा, भाई, युद्ध आदि का कारक माना गया है. मंगल अग्नि का भी कारक माना जाता है. मंगल जब अशुभ ग्रहों के संपर्क में आता है तो अशुभ फल प्रदान करता है. राहु के साथ मंगल का अंगारक योग बनता है. मंगल से ही मांगलिक दोष बनता है. मंगल यदि शुभ हो तो व्यक्ति सेना और पुलिस में उच्च पद प्राप्त करता है. इसके साथ ही मंगल के प्रभाव से व्यक्ति अच्छा सर्जन भी बनता है.


मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी हैं मंगल
मंंगल ग्रह को मेष और वृश्चिक राशि का स्वामी माना गया है. मकर राशि में मंगल को उच्च और कर्क राशि में नीच का माना गया है. वर्तमान समय में मंगल कर्क राशि में गोचर कर रहे हैं. मृगशिरा, चित्रा और धनिष्ठा नक्षत्र का स्वामी भी मंगल को ही माना गया है.


सिंह राशिफल (Leo Horoscope)
मंगल का गोचर सिंह राशि में हो रहा है, इसलिए इसका सबसे अधिक प्रभाव सिंह राशि पर देखने को मिलेगा. मंगल के साथ शुक्र के आने से लग्जरी लाइफ में वृद्धि करेंगा. उच्च पदों पर आसीन लोगों को लाभ की प्राप्ति होगी. मंगल, अहंकार में भी वृद्धि कर सकता है. इसलिए संयम बनाएं रखें. विवाद और तनाव की स्थिनि न बनने दें. बड़े भाइयों का सम्मान करें. स्त्रियों के सम्मान का ध्यान रखें.


यह भी पढ़ें:
कर्क राशि में सूर्य और मंगल की युति, सूर्य राजा तो मंगल को ज्योतिष शास्त्र में माना गया है सेनापति, जानें शुभ अशुभ फल


Weekly Horoscope 19 -25 July 2021: कर्क, सिंह और धनु राशि वाले रहें सावधान, जानें 12 राशियों का राशिफल