Marriage Muhurat 2021: मकर राशि में इस समय गुरू ग्रह विराजमान हैं. जहां पर शनि भी उनके साथ मौजूद हैं. बृहस्पति को देवताओं का गुरू होने का सौभाग्य प्राप्त है. गुरू ग्रह 19 जनवरी को अस्त हो गए थे. मान्यता है कि जब गुरू अस्त हो जाते हैं तो मांगलिक और विवाह संबंधी कार्यों पर रोक लग जाती है. गुरू अस्त होने पर इन कार्यों को करने से शुभ फल प्राप्त नहीं होते हैं.

गुरू कब हो रहे हैं उदित 16 फरवरी को देव गुरू बृहस्पति अस्त से उदित हो रहे हैं. गुरू 16 फरवरी 2021 मंगलवार को प्रात: 06 बजकर 17 मिनट पर उदित हो जाएंगे.

शुक्र अस्त कब हो रहा है गुरू उदित होने के साथ शुक्र ग्रह या शुक्र तारा अस्त हो रहा है. पंचांग के अनुसार 16 फरवरी मंगलवार को प्रात: 06 बजकर 34 मिनट पर अस्त हो जाएगा. शुक्र 61 दिनों तक अस्त रहेगा. 17 अप्रैल 2021 शनिवार के दिन को शांम 07 बजकर 13 मिनट पर शुक्र उदित होगा.

शुक्र अस्त होने के कारण शुभ व मांगलिक कार्य नहीं होंगे मान्यता है कि विवाह संबंधी कार्यों में शुक्र ग्रह की विशेष भूमिका माना गई है. विवाह के लिए शुक्र और गुरू का उदित रहना आवश्यक है. इसलिए अब विवाह संबंधी कार्य शुक्र के उदित होने के बाद ही संभव हो सकेंगे. शुक्र उदित होने के बाद इन तिथियां में विवाह का मुहूर्त बना हुआ है.

लव, रोमांस और लग्जरी लाइफ के कारक शुक्र हो रहे हैं अस्त, इन 6 राशियों को रखना होगा विशेष ध्यान

अप्रैल में विवाह मुहूर्त अप्रैल 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30.

मई माह में विवाह मुहूर्त मई 02, 03, 07, 08,12, 13, 17, 20, 21, 22, 24, 26, 27,28, 29, 30

जून में विवाह के मुहूर्त जून 03, 04, 11, 16, 17, 18, 19,20, 22, 23, 25, 26, 27

जुलाई में विवाह का मुहूर्त जुलाई 01, 02, 06, 12, 13, 14, 15, 16

Basant Panchami 2021: ऐसे हुआ मां सरस्वती का अवतार, पर्व पर शुभ मुहूर्त और पूजन सामग्रियों की लिस्ट भी जानें

Maha Shivaratri 2021: विवाह में आने वाली बाधाओं को दूर कर करता है महाशिवरात्रि का व्रत, जानें पूजा विधि