March Horoscope 2023, Masik Rashifal March 2023: मार्च का महीना ज्योतिष की गणना के अनुसार कुछ राशियों के लिए विशेष है. ग्रहों की चाल का प्रभाव वैसे तो सभी 12 राशियों पर पड़ता है, लेकिन मार्च के महीने में कुछ राशियों पर इसका विशेष प्रभाव पड़ने जा रहा है. 


मार्च के महीन में 5 महत्वपूर्ण ग्रह अपनी स्थिति में परिवर्तन कर रहे हैं. 6 मार्च को इस माह का पहला परिवर्तन होने जा रहा है. पंचांग के अनुसार 6 मार्च 2023 को शनि ग्रह कुंभ राशि में उदय हो रहे हैं. वर्तमान समय में शनि अस्त हैं. इसके बाद इन ग्रहों का गोचर देखने को मिलेगा-



ग्रह गोचर 2023 (March Transit 2023)



  1. 12 मार्च 2023- शुक्र का मेष राशि में परिवर्तन (Shukra Gochar 2023)

  2. 13 मार्च 2023- मंगल का मिथुन राशि में परिवर्तन (Mangal Gochar 2023)

  3. 15 मार्च 2023- सूर्य का मीन राशि में परिवर्तन (Surya Gochar 2023)

  4. 31 मार्च 2023- बुध का मेष राशि में परिवर्तन (Budh Gochar 2023)


राशिफल- मार्च 2023 (March Horoscope 2023)


मेष राशि (Aries)- मार्च का महीना आपके लिए धन के मामले में हानि लेकर आ सकता है. निवेश में सावधानी बरतें. वाणी खराब हो सकती है. जिस कारण आपके संबंध प्रभावित हो सकते हैं. ऑफिस में आपके प्रतिद्वंदी हावी हो सकते हैं. आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. गलत निर्णय लेने के कारण मानसिक तनाव हो सकता है. 


उपाय: राहु की शांति का उपाय करें, सोमवार के दिन भगवान शिव की उपासना करें.


वृषभ राशि (Taurus)- वृष राशि वालों को अपने स्वभाव के कारण कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. उग्र स्वभाव विवाद की स्थिति भी बना सकता है. ऑफिस में दूसरों की बुराई करने से बचें. धन के मामले में सोच समझ कर निर्णय लें. वाहन चलाते समय नियमों का पालन करें. चोट लगाने का योग बना हुआ है. सेहत का ध्यान रखें. खानपान के मामले में लापरवाही बरतने के कारण डाक्टर के पास जाना पड़ सकता है.


उपाय- हनुमान जी की पूजा करे, मंगलवार को हनुमान चलीसा या सुदंरकांड का पाठ उत्तम फल प्रदान करेगा.


मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि के जातकों के लिए मार्च का महीना मिला जुला रहेगा. धन की कमी के कारण कुछ कार्य बाधित हो सकते हैं. शेयर बाजार में निवेश सोच समझ कर करें. बिना पड़ताल के धन से जुड़े कार्यों को करने से नुकसान हो सकता है. विद्यार्थियों पर परीक्षा का तनाव रहेगा. लाइफस्टाइल में सुधार की अति आवश्यकता है. आलस से दूर रहें.


उपाय- गणेश जी की पूजा करें. शनिवार के दिन शनि देव से जुड़ी चीजों का दान करें.


कर्क राशि (Cancer)- मार्च का महीना कर्क राशि वालों के लिए महत्वपूर्ण है. इस माह आप नए कार्यों की नींव रख सकते है. चिकित्सा और वकालत के पेशे से जुड़े लोगों के सम्मान में वृद्धि होगी. धन लाभ की स्थिति बनी हुई है. कर्ज लेने और देने की स्थिति से बचना होगा. दांपत्य जीवन में माह के मध्य में कुछ मनमुटाव की स्थिति बन सकती है. विद्यार्थी समय प्रबंधन पर ध्यान दें.


उपाय- शनि देव की पूजा करें. त्रयोदशी की तिथि में प्रदोष काल में भगवान शिव को जल चढ़ाएं.


सिंह राशि (Leo)- मार्च का महीना आपके लिए कुछ तनाव लेकर आ रहा है. पेंडिंग कार्यों को पूरा करने में दिक्कत आ सकती है. ऑफिस में टारगेट पूरा करने का प्रेशर आप पर बना रहेगा. कुछ सहयोगियों के कारण स्वभाव और वाणी में परिवर्तन देखने को मिल सकता है. खिलाड़ियों को सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा. विद्यार्थियों को आलस का त्याग करना होगा और लक्ष्य पर फोकस बनाना होगा. नहीं तो दिक्कत आ सकती है. दांपत्य जीवन में मतभेद की स्थिति बन सकती है.


उपाय- गणेश जी की पूजा करें. बुधवार के दिन दूर्वा चढ़ाएं.


कन्या राशि (Virgo)- कन्या राशि वालों को इस माह सफलता मिल सकती है. इस महीने से चली आ रहीं आर्थिक दिक्कतें कुछ कम होना आरंभ हो जाएंगी. बचत की दिशा में उठाए गए कदमों से लाभ मिलने की संभावना है. जीवनसाथी की सेहत का ध्यान रखें. डायबिटीज पर कंट्रोल रखना होगा. खानपान के मामले में लापरवाही भारी पड़ सकती है. ससुराल से सहयोग मिल सकता है. मित्रों के साथ समय बिताने का अवसर प्राप्त होगा.


उपाय- लक्ष्मी जी की पूजा करें. शु्क्रवार के दिन कन्याओं को उपहार दें.


तुला राशि (Libra)- मार्च के महीने में महत्वपूर्ण निर्णय लेने में दिक्कत आ सकती है. भ्रम की स्थिति बनी रहेगी. ऑफिस में आपकी छवि को डेंट लग सकता है. इसलिए विशेष सर्तकता बरतें. बॉस को प्रसन्न रखें. दांपत्य जीवन में आनंद बना रहेगा. संतान को लेकर कुछ चिंताएं हो सकती हैं. दान आदि के कार्य कर सकते हैं. बिजनेस से जुड़े लोग कुछ नई डील फाइनल कर सकते है. विद्यार्थी सफलता प्राप्त कर सकते हैं.


उपाय- शनि देव की पूजा करें. पशु-पक्षियों की सेवा करें, उनके दाना-पानी की व्यवस्था करें.


वृश्चिक राशि (Scorpio)- वृश्चिक राशि वालों के लिए मार्च का महीना कुछ चुनौतियां लेकर आ सकता है. धन के मामले में सावधानी बरतनी होगी. अनावश्यक खर्चों पर लगाम लगाने की जरुरत है. यात्रा का भी योग बन रहा है. ये यात्राएं थकाने वाली हो सकती है. प्रमोशन की स्थिति बन रही है. जॉब बदलने के विचार भी आ सकते हैं. विद्यार्थियों को अपनी संगत का ध्यान रखना होगा. अपनी मोबाइल स्क्रीनिंग टाइम को कम करने की जरुरत है.


उपाय- हनुमान जी की पूजा करें. मंगलवार के दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाएं.


धनु राशि (Sagittarius)- मार्च के महीने में आपको मित्र और बड़े भाई-बहनों का सहयोग मिलने जा रहा है. महत्वपूर्ण कार्यों में रूकावट आ सकती है, लेकिन प्रयासों में कमी न आने दें. धैर्य बनाए रखना होगा. विद्यार्थियों को परिश्रम का फल मिलेगा. ध्यान पढ़ाई में बना रहेगा. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. कोई नया वेंचर आरंभ करना चाहते हैं तो उसमें रूकावट आ सकती है.


उपाय- गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा करें. इस दिन पीली चीजों का दान करें.


मकर राशि (Capricorn)- मकर राशि वालों को इस माह नई जिम्मेदारियां मिल सकती है. ये घर और ऑफिस दोनों की हो सकती हैं. इन जिम्मेदारियों से भागें नहीं इन पर खरा उतरने का प्रयास करें. धन के मामले में कुछ अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते हैं. विद्यार्थियों को अच्छी खबर मिल सकती है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों को अधिक मेहनत करनी होगी. दांपत्य जीवन में खुशियां बनी रहेगीं. किसी आयोजन में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा. मान सम्मान में वृद्धि होगी.


उपाय- बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाएं. निर्धन और असहाय लोगों की सेवा करें.


कुंभ राशि (Aquarius)- मार्च का महीना नए अवसर लेकर आ रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक्टिव रहने वालों को नए यूजर्स मिलेगें. इनके फॉलोवर की संख्या बढ़ सकती है. ओरिजिनल कंटेंट से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने में सफल रहेंगे. जॉब करने वालों को प्रमोशन का लाभ मिल सकता है. आय में भी वृद्धि का भी संकेत मिल रहा है. पिता से मतभेद दूर हो सकते हैं. मन प्रसन्न रहेगा. नसों से संबंधित दिक्कत आ सकती है. सेहत का ध्यान रखें. विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर गंभीरता से फोकस बनाएं रखें.


उपाय- रविवार के दिन सूर्य देव को जल चढ़ाएं.


मीन राशि (Pisces)- मीन राशि वालों के लिए मार्च का महीना महत्वपूर्ण है. लग्जरी लाइफस्टाइल के कारण धन का अतिरिक्त व्यय हो सकता है. मंहगे गैजेट्स खरीद सकते हैं. पेट संबंधी कोई रोग परेशान कर सकता है. धन के मामले में लाभ होगा. संबंध मजबूत होंगे. नए लोगों से भी संपर्क बढ़ेगा. इनसे धन लाभ भी हो सकता है. वाणी प्रभावशाली रहेगी. जीवनसाथी की सलाह से किसी समस्या को दूर करने में सफलता पाएंगे. विद्यार्थी अच्छा प्रदर्शन करेंगे.


उपाय- गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा करें. एकादशी के दिन चावल का सेवन न करें.


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.