Mangalvar Ka Vrat: हिन्दू पंचाग के अनुसार मंगलवार का दिन बजरंग बली को समर्पित है. प्रभु श्री राम ने हनुमान जी को चिरंजीवी होने का वरदान दिया था यानी वो इस वक्त भी धरती पर मौजूद हैं. मान्यता है कि मंगलवार के दिन हनुमान जी की सच्चे मन से पूजा करने से वे कभी निराश नहीं होते और भक्त की मदद करने को खुद दौड़े चले आते हैं.


मंगल दोष से मुक्ति पाने के लिए ये व्रत बहुत लाभकारी माना गया है. आइए जानते हैं मंगलवार व्रत की विधि, इसके लाभ और कैसे करना चाहिए ये व्रत- 



कब शुरू करें मंगलवार का व्रत


ज्योतिष शास्त्र के जानकार बताते हैं कि किसी भी माह के शुक्ल पक्ष के पहले मंगलवार से ये व्रत शुरू करना चाहिए, खासकर ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष में आने वाले मंगलवार का ‌विशेष महत्व है, क्योंकि इसी माह के मंगलवार को श्रीराम और हनुमान की पहली बार भेंट हुई थी, जिसे बड़ा मंगल कहा जाता है. व्रत करते हुए इस बात का भी ध्यान रखें 21 या 45 मंगलवार का व्रत रखना शुभ अंक माना जाता है.


कैसे शुरू करें मंगलवार व्रत



  • हर मंगलवार को सूर्योदय से पूर्व स्नान करके लाल वस्त्र धारण करके हनुमान जी के व्रत का संकल्प लें. घर के ईशान कोण में हनुमान जी के आसन के लिए चौकी रखें, उस पर हनुमान जी की मूर्ति या चित्र स्थापित करें. आप हनुमान मंदिर में जाकर भी पूजा कर सकते हैं. 

  • हनुमान जी की पूजा के लिए सिंदूर में चमेली का तेल मिलाकर उसके साथ ही लाल चोला चढ़ाएं, लाल रंग के पुष्प, वस्त्र, नारियल, गुड़, चना, पान का बीड़ा, अर्पित करें.

  • सीता-राम का स्मरण करते हुए हनुमान जी को लड्डू, बूंदी, चना, इमरती, बेसन में से किसी चीज का भोग लगाएं. ये सब कुछ बजरंग बली को प्रिय है. इनसे बजरंग बली प्रसन्न हो उठते हैं. 

  • हनुमान चालीसा के साथ-साथ सुंदरकांड का पाठ करें और हनुमान आरती भी करें. 

  • हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए हर मंगलवार पर जरुरतमंदों को गुड़, नारियल, मसूर की दाल, लाल वस्त्र, लाल चंदन, भूमि का दान करें . 

  • मंगलवार के दिन शाम के वक्त पुन: हनुमान जी का स्मरण करने के बाद ही व्रत तोड़ें.


मंगलवार व्रत करने के फायदे



  • धार्मिक शास्त्रों के अनुसार शनि देव और हनुमान जी अच्छे दोस्त माने गए हैं. इसलिए शनि की पीड़ा से मुक्ति पाने के लिए मंगलवार का व्रत श्रेष्ठ माना जाता है. इसके प्रताप से भक्तों को साढ़ेसाती और ढैय्या के दुष्प्रभाव से राहत मिलती है.

  • मंगल व्रत से मंगल दोष के कारण विवाह में आ रही रुकावट भी दूर होती है इसके साथ ही संतान उत्पत्ति में बाधा आ रही है या फिर विवाह में विलंब हो रहा है तो मंगलवार व्रत करने से समस्या का निदान होता है.

  • मंगलवार व्रत से शारीरिक और मानसिक संतुलन बना रहता है. रक्त संबंधी परेशानियां दूर होती है, क्रोध पर काबू पाने की शक्ति मिलती है. तमाम संकटों का नाश होता है. इस व्रत करने से सभी प्रकार की बुरी शक्तियां दूर रहती है.


ये भी पढ़ें - Mangalwar Ke Upay: मंगलवार के उपाय हनुमान जी की दिलाते हैं कृपा, चमकता है भाग्य बनते हैं काम


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.