Mangalsutra Astrology: मंगलसूत्र सुहागिन स्त्रियों का प्रिय गहना है. मंगलसूत्र को सुहाग की निशानी माना गया है. इसका संबंध भगवान शिव और माता पार्वती से है, मंगलसूत्र का धार्मिक महत्व के साथ साथ ज्योतिषीय महत्व भी माना गया है. कैसे आइए जानते हैं-


मंगलसूत्र में काले मोती का अर्थ
मंगलसूत्र में काले मोती एक धागे में पिरोए जाते हैं. इन काले मोती का विशेष महत्व है. इन मोतियों के बिना मंगलसूत्र अधूरा माना गया है. इन मोतियों को भगवान शिव और उनकी पत्नी पार्वती के बीच एक बंधन का प्रतीक माना गया है. कहा जाता है कि मंगलसूत्र में सोना यानि स्वर्ण माता पार्वती और काले मोती भगवान शिव का प्रतीक हैं. 
 
मंगलसूत्र में कितने मनके होते है?
मंगलसूत्र में 9 मनके होते हैं जो ऊर्जा का प्रतीक है. ये मां दुर्गा के विभिन्न रूपों का भी प्रतिनिधित्व करते हैं. ये आपके सुहाग की रक्षा करते हैं. ये दांपत्य जीवन को बुरी नजर बचाते हैं. इन मनके  वायु, जल, पृथ्वी और अग्नि तत्वों के भी प्रतीक हैं.


मंगलसूत्र अवश्य पहनें
सुहागिन स्त्रियों को गले में मंगलसूत्र अवश्य धारण करना चाहिए. यदि मंगलसूत्र पहनना भूल जांए तो काला धागा भी पहन सकते हैं. गले को खाली नहीं रखना चाहिए.


दूसरी स्त्री का मंगलसूत्र नहीं पहनना चाहिए
मान्यता है कि मंगलसूत्र कभी किसी अन्य स्त्री का धारण नहीं करना चाहिए. ऐसा करना अच्छा नहीं माना गया है. दांपत्य जीवन में कलह और तनाव पैदा होता है.


मंगलसूत्र के काले मोती पति को बुरी नजर से बचाते हैं
मंगलसूत्र में काले मोती अवश्य होने चाहिए. माना जाता है ये मोती पति को बुरी नजर से बचाते हें और आयु में वृद्धि करते हैं.


बृहस्पति ग्रह की शुभता बढ़ती है
मंगलसूत्र में सोने का प्रयोग होता है. सोना बृहस्पति ग्रह को मजबूत बनाता है. बृहस्पति ग्रह के शुभ होने से दांपत्य जीवन में मधुरता रहती है. पति के आय के स्त्रोत भी बढ़ते हैं.


Pitru Paksha 2022: पितृ पक्ष में पितरों को जल कैसे दें? जानें इसका सही नियम और समय


Good and Bad Signs: बुरा वक्त आने से पहले मिलने लगते हैं ये संकेत, भूलकर भी इन्हें न करें अनदेखा


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.