Mangal Rashi Parivartan 2021: मंगल वृश्चिक और मेष राशि के स्वामी ग्रह हैं. 5 दिसंबर को ये अपनी स्वराशि वृश्चिक में ही प्रवेश करने जा रहे हैं. 4 जनवरी 2022 तक ये इसी राशि में मौजूद रहेंगे. सभी राशियों पर इस गोचर का अलग-अलग प्रभाव पड़ेगा. किसी राशि वालों को लाभ प्राप्त होने के आसार रहेंगे तो किसी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. जानिए किन 4 राशि वालों के लिए मंगल का राशि परिवर्तन सौभाग्यशाली साबित हो सकता है.


मिथुन राशि: इस राशि वालों के लिए ये गोचर लाभप्रद साबित होगी. सैलरी में बढ़ोतरी के प्रबल आसार दिखाई दे रहे हैं. हर काम में भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. आमदनी में अच्छी खासी बढ़ोतरी हो सकती है. व्यापारियों के लिए भी ये गोचर शुभ साबित हो सकता है. आत्मविश्वास में बढ़ोतरी की संभावना है. जो जातक नौकरी बदलने की सोच रहे हैं उन्हें अच्छा ऑफर आ सकते हैं. कार्यस्थल पर आप अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहेंगे.


तुला राशि: इस राशि वालों को भी मंगल के गोचर से लाभ प्राप्त होने के आसार रहेंगे. करियर में अच्छी खासी तरक्की हो सकती है. निवेश से लाभ प्राप्त होगा. बिजनेस में कुछ बड़े बदलाव कर सकते हैं. रूके हुए कार्य इस दौरान पूरे होने की प्रबल संभावना है. शिक्षा के क्षेत्र में अच्छी सफलता हासिल हो सकती है.
 
मकर राशि: इस राशि के जातकों के लिए भी ये गोचर लाभप्रद साबित होगा. करियर में तरक्की के रास्ते खुलेंगे. निवेश करने की योजना बना सकते हैं. जिससे भविष्य में अच्छा खासा धन प्राप्त होने की उम्मीद रहेगी. करियर में बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है. 


मीन राशि: इस राशि वालों की इनकम में बढ़ोतरी के आसार हैं. नई योजनाओं पर काम करने से लाभ प्राप्त होगा. पुराने निवेशों से धन की प्राप्ति हो सकती है. संपत्ति मामलों में आपकी विजय होने के आसार रहेंगे. सुखों में वृद्धि होगी. यात्रा से धन लाभ के आसार रहेंगे. नई नौकरी के ऑफर आ सकते हैं. आर्थिक स्थिति में जबरदस्त सुधार आने की संभावना है.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


यह भी पढ़ें:


ज्योतिष अनुसार इस राशि के लोगों के लिए 2022 रहेगा सबसे शुभ, नौकरी और व्यापार में मिलेगी सफलता


अंक ज्योतिष अनुसार इन जन्म तारीख वाले लोगों के लिए 2022 रहेगा खास, हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता