Mangal Gochar 2023: सभी ग्रहों मंगल ग्रह को सेना नायक का दर्जा प्राप्त है. मंगल ग्रह को व्यवसाय, भूमि, भाई, साहस, पराक्रम आदि का कारक माना जाता है. मंगल ग्रह शारीरिक ऊर्जा, आत्म विश्वास, अहंकार, क्रोध, वीरता और साहस जैसे गुणों को प्रतिनिधित्व करता है. मंगल के दुष्प्रभाव से रक्त, मांस पेशी और अस्थि जनित रोग होते हैं. अग्नि कांड, बम-दुर्घटना, लड़ाई-झगड़ा, एक्सीडेंट, ऑपरेशन होते हैं. अगर आपकी कुंडली में मंगल खराब है धोखा मिलता है, मंगल गर्भपात का भी कारण बनता है.


इस बार मंगल 18 अगस्त 2023 को दोपहर 03:55 बजे कन्या राशि में गोचर करेंगे. जो कि 3 अक्टूबर 2023 को 05:59 तक शाम कन्या राशि में ही रहेंगे. मंगल के इस राशि परिवर्तन पर जानें सभी 12 राशियों के ज्योतिषीय उपाय.



मेष राशि (Aries)
कार्तिकेय स्तोत्र का पाठ एवं पूजा, वाल्मीकि रामायण के सुंदरकांड का पाठ, हनुमान चालीसा, बजरंग बाण और हनुमानजी के प्रतिदिन दर्शन, पूजन कर दीपदान, लक्ष्मी स्तोत्र, गणपति स्तोत्र, महागायत्री उपासना आदि में से जो भी संभव हो वह करें.


वृषभ राशि (Taurus)
मंगलवार के दिन हनुमान जी को लौंग एवं गुड़, पान के पत्ते के ऊपर रखकर भोग लगाए एवं चमेली के तेल का दीपक करें इससे आपकी मनोकामना पूर्ण होगी.


मिथुन राशि (Gemini)
एक लाल ध्वज हनुमान मंदिर या किसी पीपल के वृक्ष पर लगाएं. रोज सुबह स्नान करके सूर्य को जल अर्पित करें. इसके बाद सूर्य के समक्ष ही एक बार हनुमान चालीसा का पाठ करें. सात्विक आहार ग्रहण करें और भूमि पर शयन. 


कर्क राशि (Cancer)
गेहूं, गुड़, मूंगा, मसूर, तांबा, सोना, लाल वस्त्र, केशर-कस्तूरी, लाल पुष्प, लाल चंदन, लाल रंग का बैल, घी, पीले रंग की गाय, मीठा भोजन आदि लाल वस्तुओं का दान करें. 


सिंह राशि (Leo)
मंगलवार को लाल वस्त्र पहनें. शुक्ल पक्ष के पहले मंगलवार से 21 या 45 मंगलवार तक अथवा पूरे वर्ष मंगलवार को व्रत करें. गुड़ एवं चने का हलवा भोग लगाने व प्रसाद बांटने के काम में लाएं और सायंकाल को वही प्रसाद ग्रहण करें.   


कन्या राशि (Virgo)
मंगलवार को 108 तुलसी के पत्तों पर राम नाम लिखकर बजरंगबली को पहनाएं. इससे आपके ऊपर बजरंगबली के साथ- साथ श्री राम की भी कृपा प्राप्त होगी. साथ ही मंगल ग्रह का अशुभ प्रभाव दूर होगा. 


तुला राशि (Libra)
वटवृक्ष की जड़ में मीठा दूध चढ़ाएं. अपने पास सदैव चांदी रखें, अंधजनों या जिनकी एक आंख हो उनसे दूरी बनाएं रखें तथा चिड़ियों को दाना डालें.


वृश्चिक राशि (Scorpio)
मंगलवार के दिन बंदर को मीठी रोटी, केले गुड़ व चना खिलाएं. रात को सर के पास पानी रखकर सोएं और इस जल को सुबह पेड़ में डाल दें, और जरूरतमंद बच्चों को पुस्तके बांटे. 


धनु राशि (Sagittarius)
आज आप मंगलवार का व्रत करे हनुमान जी के मंदिर में बिना नमक की रोटी, गुड़ व घी के साथ चढ़ाएं. व वहीं बैठकर सुंदरकाण्ड व हनुमान चालीसा का पाठ करें.


मकर राशि (Capricorn)
मंगलवार के दिन एक लाल कपड़े में मसूर की दाल, पांच लाल फल, गुड़, एक मीठा पान, दस ग्राम लौंग, पांच रुपए का सिक्का, सिन्दूर की पुड़िया इन सभी को बांधकर मंगलवार के दिन हनुमान जी के चरणों में रखकर उनसे सुख-समृद्धि की कामना करें.


कुंभ राशि (Aquarius)
आज आप सूर्योदय से पहले तांबे के लोटे में जल भरकर उसमें 21 पत्ते पीपल के रखें. उसमें 21 बूंद गंगाजल की डालें और थोड़े से काले तिल मिला लें, फिर ‘ऊँ हं हनुमंते नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करने के बाद वह जल पीपल के पेड़ में विसर्जित कर दें. इससे घर-परिवार व व्यावसाय में आ रही अड़चने दूर होगी. 


मीन राशि (Pisces)
मंगलवार को हनुमान जी की भक्ति करें और हनुमान जी को लाल चोला चढ़ाएं, हनुमान चालीसा, सुंदर कांड का जाप करें और मंगलवार का व्रत रखकर 27 अपाहिजों को भोजन कराए शुभ रहेगा.


ये भी पढ़ें - Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन कब 30 या 31 अगस्त, जानें राखी बांधने की सही डेट और सही समय


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.