Magh Purnima 2024 Date: माघ माह में पड़ने वाली पूर्णिमा तिथि को माघ पूर्णिमा कहा जाता है. धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से इस दिन का विशेष महत्व होता है. माघ पूर्णिमा के दिन स्नान,दान और जप करना विशेष फलदायी माना जाता है. इस दिन माघ स्नान करने वालों को सुख-सौभाग्य, धन-संतान और मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस बार माघ पूर्णिमा 24 फरवरी, शनिवार के दिन मनाई जाएगी. 


इस बार माघ पूर्णिमा पर कई अद्भुत संयोग बन रहे हैं. इस दिन शोभन योग बन रहा है. माघ पूर्णिमा पर रवि योग सुबह 06:53 बजे से शाम 07:25 बजे तक है. इस दिन आयुष्मान, सौभाग्य, रवि पुष्य और सर्वार्थ सिद्धि योग का संयोग भी बन रहा है. कुछ राशि के लोगों को इन शुभ संयोग का विशेष लाभ होने वाला है.


मेष राशि (Aries) 



मेष राशि के व्‍यापारियों को इन शुभ संयोग का खूब लाभ मिलने वाला है. इस राशि के लोग किसी नए बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं. किसी विदेशी कंपनियों से काम करने का ऑफर आ सकता है. इस राशि के लोग काफी ऊर्जावान और आत्‍मविश्‍वास से भरपूर नजर आएंगे. 


आप अपने व्‍यावसायिक क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल करेंगे. पार्टनरशिप में काम करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा. इस शुभ संयोग से भी खूब पैसा कमाने का मौका मिलेगा. मेष राशि के जातक की रचनात्मक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. मां लक्ष्मी की कृपा से आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. 


मिथुन राशि (Gemini)


मिथुन राशि के लोगों के लिए माघ पूर्णिमा का दिन बहुत लाभकारी रहने वाला है. इस समय व्‍यापारी जातक अच्‍छा मुनाफा कमाएंगे. आपको प्रगति करने के अच्‍छे अवसर मिलेंगे. आपको इस समय छोटे-से प्रयास से भी अधिक सफलता मिलने की संभावना है. अपने प्रतिद्वंदियों के सामने मजबूती से खड़े रहेंगे. 


मिथुन राशि के जातकों का लंबे समय से रुका हुआ कार्य पूरा होगा. अविवाहित जातकों को शादी का प्रस्ताव आ सकता है. आपकी लव लाइफ भी अच्छी रहेगी. इस राशि के जो लोग उच्च शिक्षा के क्षेत्र में हैं उन्हें सफलता हासिल होगी.


कन्‍या राशि (Virgo)


कन्या राशि के जातकों के लिए पूर्णिमा का दिन विशेष लाभ लेकर आएगा. माता लक्ष्मी की कृपा से आपके जीवन में सुख-समृद्धि आएगी. आपका दांपत्य जीवन मधुर बनेगा. नौकरी करने वाले जाताकों को प्रमोशन मिल सकता है. व्‍यापारियों के लिए उच्‍च मुनाफे के योग बन रहे हैं. 


आप अपने बिजनेस में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल करेंगे. इस समय आपको किसी भी क्षेत्र में नुकसान होने की आशंका नहीं है. कन्‍या राशि के जातकों को माघ पूर्णिमा पर बनने वाले शुभ संयोग का पूरा लाभ मिलेगा.


ये भी पढ़ें


जिंदगी बदलनी है तो आज ही अपना लें ये 5 अच्छी आदतें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.