Friday Upay: मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है. मां लक्ष्मी की कृपा से जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं रहती है. वहीं मां लक्ष्मी रूठ जाएं तो अमीर से अमीर व्यक्ति भी कंगाल हो जाता है. कुछ खराब आदतें जहां मां लक्ष्मी को नाराज कर देती हैं, वहीं कुछ लोगों पर मां लक्ष्मी हमेशा मेहरबान रहती हैं.


जिन लोगों के सिर पर मां लक्ष्मी का हाथ होता है उनके घर में धन-धान्य का भंडार हमेशा भरा रहता है. आइए जानते हैं कौन हैं वो लोग जिन पर मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बरसती है. मां लक्ष्मी इन लोगों की हर मनोकामना पूरी करती हैं.


लक्ष्मी जी कभी नहीं छोड़ती हैं इन लोगों का हाथ




  • जो लोग बहुत मेहनती होते हैं और अपना हर काम पूरी ईमानदारी के साथ करते हैं. उन लोगों को हमेशा माता लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है. उन्हें अपने जीवन में हर सुख-सौभाग्य प्राप्त होता है. वहीं जो लोग छल कपट करते हैं, मां लक्ष्मी उनका साथ छोड़कर चली जाती हैं.

  • जो लोग अपने घर में साफ-सफाई रखते हैं और बिल्कुल भी गंदगी नहीं होते हैं, मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर उनकी धन की तिजोरी भर देती हैं. जिन घरों में नियमित रूप से साफ-सफाई होती है, मां लक्ष्मी स्थायी रूप से वास करती हैं. जिस घर में पवित्रता का ख्याल नहीं रखा जाता है, धन की देवी वहां नहीं टिकती हैं. 

  • शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है. जो लोग इस दिन चीनी और चांदी का दान करते हैं, मां लक्ष्मी उन पर हमेशा मेहरबान रहती हैं. इन लोगों की आर्थिक स्थिति हमेशा अच्छी रहती है. वहीं इन नियमों की अनदेखी से आर्थिक स्थिति कमजोर होती है.

  • जो लोग दिन और शाम के समय नहीं सोते हैं, और मां लक्ष्मी की आराधना में व्यस्त रहते हैं, उन्हें मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा मिलती रहती है. ऐसे लोगों के सिर पर मां लक्ष्मी का हाथ हमेशा रहता है.

  • जिन लोगों के घर में स्त्रियों का सम्मान होता है, बड़े-बुजुर्गों का हमेशा आदर किया जाता है, उनके घर से मां लक्ष्मी कभी नहीं जाती हैं. वहीं स्त्रियों का अनादर करने वालों से माता लक्ष्मी रूठ कर चली जाती हैं. ऐसे में माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए स्त्रियों का आदर करना चाहिए.

  • जो लोग अपनी आय का एक हिस्‍सा जरूरतमंदों की मदद में लगाते हैं और दान-धर्म पर खर्च करते हैं, उनके पास पैसों की कभी कमी नहीं होती है. मां लक्ष्‍मी ऐसे लोगों की तिजोरी हमेशा भरती हैं. जो लोग मन और कर्म से पवित्र रहते हैं, मां लक्ष्मी उनसे हमेशा प्रसन्न रहती हैं.


ये भी पढ़ें


सफलता पाने के लिए हर किसी को करना पड़ता है इन 5 जरूरी नियमों का पालन


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.