Rashifal, Chandra Grahan 2021,Guru Rashi Parivartan November 2021 : 17 नवंबर से 20 नवंबर 2021 तक ग्रहों की स्थितियो में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. 16 नवंबर को सूर्य का वृश्चिक राशि में प्रवेश हो चुका है. 19 नवंबर को वृषभ राशि में चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है, जो सदी का सबसे बड़ा चंद्र ग्रहण होगा. इसके साथ ही ग्रहण के ठीक अगले दिन यानि 20 नवंबर को गुरु का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. मकर राशि को छोड़कर गुरु अब कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. कुंभ राशि को शनि देव की राशि माना गया है.


20 नवंबर तक कुछ राशियों को धन के मामले में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. आने वाले दिनों में किन-किन राशियों को धन के मामले में सतर्क रहने की जरूरत है, आइए जानते हैं राशिफल.


मेष राशिफल (Aries Horoscope)- चंद्रमा का गोचर आपकी राशि में हो रहा है. ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा को मन का कारक, धन के मामले में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. अनावश्यक धन का व्यय हो सकता है. कर्ज देने की स्थिति से बचें. शेयर बाजार में निवेश करने से पहले लाभ और हानि का आकंलन अवश्य कर लें.


वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope)-  चंद्र ग्रहण आपकी ही राशि में लगने जा रहा है. 19 नवंबर को चंद्र ग्रहण की स्थिति आपकी राशि को सबसे अधिक प्रभावित कर रही है. बड़ा निवेश करने से बचें. धन से जुड़े कार्यों में बाधा और परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. धैर्य बनाए रखें. तनाव और क्रोध की स्थिति से दूर रहें. विवाद की स्थिति भी बन सकती है.


सिंह राशिफल (Leo Horoscope)- चंद्र ग्रहण आपकी राशि को भी प्रभावित करने जा रहा है. इस बार चंद्र ग्रहण कृत्तिका नक्षत्र में ग्रहण लग रहा है, जो सूर्य का नक्षत्र है. सूर्य आपकी राशि के स्वामी है. इसलिए धन के मामले में अधिक उत्साह हानि का कारण भी बन सकता है. निवेश सोच समझ कर करें.  पूर्ण जानकारी होने पर ही महत्वपूर्ण मामलों में निर्णय लें.


कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope)- देव गुरु बृहस्पति आपकी राशि में 20 नवंबर 2021 को प्रवेश करेंगे. बृहस्पति यानि गुरु का आपकी राशि में आना महत्वपूर्ण माना जा रहा है. कुंभ राशि वालों को परिश्रम अधिक करना पड़ सकता है. धैर्य बनाए रखें, जल्द धन की प्राप्ति मुसीबत में भी डाल सकती है. जरूरत पड़ने पर जानकार और वरिष्ठ लोगों की सलाह अवश्य लें.


यह भी पढ़ें
Jupiter transit 2021: देव गुरु 'बृहस्पति' करने जा रहे हैं राशि परिवर्तन, शनि की राशि में करेंगे प्रवेश


 इन राशि वालों के लिए गुस्सा है हानिकारक, भुगतने पड़ते हैं गंभीर परिणाम, कहीं आप भी तो शामिल नहीं हैं इस लिस्ट में, जानें