Bhagyashali Ratna: कुंडली में ग्रहों की स्थिति बनती बिगड़ती रहती है. राशि के आधार पर रत्न धारण करने से जीवन की समस्याओं को काफी हद तक कम किया जा सकता है. रत्न धारण करने में राशि और ग्रहों की स्थिति का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है वरना इसके अशुभ परिणाम भी मिल सकते हैं. ज्योतिष शास्त्र में  सभी ग्रहों से संबंधित अलग-अलग रत्न बताए गए हैं. आइए जानते हैं कि मिथुन राशि वालों को कौन सा रत्न धारण (Gemstones For Gemini) करना चाहिए.


मिथुन के लिए पन्ना है शुभ


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मिथुन पर बुध ग्रह का आधिपत्य होता है. बुध ग्रह को वाणी, बुद्धि, विवेक का कारक माना जाता है.बुध कमजोर हो तो जातक को व्यापार में घाटे का सामना करना पड़ता है. ऐसे में मिथुन राशि के जिन जातकों का बुध ग्रह कमजोर हो, उन्हें पन्ना रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है.


पन्‍ना के अलावा ये रत्न भी हैं शुभ


पन्‍ना के अलावा मिथुन राशि के लोगों की किस्‍मत अगेट स्‍टोन से भी चमक सकती है. यह जीवन की मुश्किलों को हल करता है. पन्ना और अगेट मिथुन राशि के जातकों को आत्मनिर्भर बनाते हैं. मिथुन राशि वाले कोई भी निर्णय आसानी से नहीं कर पाते हैं. यह दोनों रत्न मिथुन राशि वालों में निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ाते हैं. अगर आप किसी कारणवश पन्‍ना या अगेट स्‍टोन नहीं पहन पा रहे हैं तो इसकी जगह हीलिंग स्‍टोन भी पहन सकते हैं. यह रत्न जीवन में सुख-समृद्धि लाता है.


Shani Dev: शनि देव की बुरी नजर के आगे नहीं चलता किसी का जोर, इन्हें प्रसन्न करने के लिए यही उपाय है उत्तम


Mercury Transit: कन्या राशि वालों का चमक जाएगा भाग्य, बुद्धि, वाणी और वाणिज्य के कारक बुध आ रहे हैं आपकी राशि में


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.