Palmistry Luck Line Prediction: हाथ में कई तरह की रेखाएं होती हैं जैसे जीवन रेखा, स्वास्थ्य रेखा, मस्तिष्क रेखा, ह्रदय रेखा. इन्हीं रेखाओं में से एक होती है भाग्य रेखा. ये रेखा हर किसी के हाथों में नहीं होती. भाग्य रेखा से इस बात का पता चलता है कि व्यक्ति लाइफ में कितनी तरक्की करेगा. उसकी आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी. हर व्यक्ति के हाथ में भाग्य रेखा अलग-अलग तरह की हो सकती है. जानिए कैसी भाग्य रेखा वालों पर मां लक्ष्मी की रहती है सदैव कृपा.

ऐसी भाग्य रेखा मानी जाती है शुभ:-जिस व्यक्ति के हाथ में भाग्य रेखा मणिबंध से शुरू होकर सीधे और बिना कटे शनि पर्वत तक जाती है. ऐसे लोग भाग्यशाली माने जाते हैं. इन पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहती है. इन लोगों को कम ही प्रयासों में अच्छी सफलता हासिल हो जाती है.-जिनके हाथों में भाग्य रेखा जीवन रेखा से प्रारंभ होती है ऐसे लोगों खुद की मेहनत से अच्छा धन प्राप्त करते हैं.-जिनके हाथों में भाग्य रेखा चंद्र क्षेत्र से शुरू होती है ऐसे लोग दूसरों की मदद से सफलता प्राप्त करते हैं.-हाथ में दो भाग्य रेखाएं होना बेहद ही शुभ माना जाता है। ऐसे लोग बेहद ही धनवान होते हैं. कम ही हाथों में ऐसा देखने को मिलता है.-यदि चंद्र पर्वत से निकलकर कोई रेखा भाग्य रेखा के साथ चले तो माना जाता है कि ऐसे व्यक्ति की शादी किसी धनी परिवार में हो सकती है.-यदि भाग्य रेखा का आखिरी सिरा ऊपर की ओर झुका हुआ हो तो ऐसे व्यक्ति के जीवन में सुख सुविधाओं की कोई कमी नहीं रहती.

ऐसी भाग्य रेखा मानी जाती है अशुभ: -अगर भाग्य रेखा मध्यमा उंगली के किसी पोर तक जा पहुंचे तो ये अशुभ माना जाता है. ऐसे व्यक्ति को खुद की गलतियों के कारण काफी नुकसान उठाना पड़ता है.-यदि भाग्य रेखा किसी स्थान पर जीवन रेखा को काट दे तो ऐसे व्यक्ति को उस आयु में अपमान का सामना करना पड़ता है.-अगर भाग्य रेखा टूटी हुई हो या अन्य रेखाओं से कटी हो तो ऐसे लोगों को भाग्य का साथ कम ही मिलता है.-यदि भाग्य रेखा मस्तिष्क रेखा पर आकर रुक जाए तो व्यक्ति को खुद की गलतियों के कारण असफलता प्राप्त होती है.

यह भी पढ़ें:

ज्योतिष: जिन लड़कियों का नाम इन अक्षर से होता है शुरू उन पर मां लक्ष्मी रहती हैं मेहरबान

Jyotish Upay: विधिवत उपाय न करने से नहीं मिलता है फल, जानिए- छोटे-छोटे उपाय जो दूर करेंगी आपकी समस्याएं