Shiva Mantra: सोमवार के दिन भोलेनाथ की पूजा की जाती है. भगवान शिव की आराधना के लिए यह दिन सर्वोत्तम होता है. कहा जाता है कि भोलेनाथ इतने भोले हैं कि बहुत सरल उपायों से भी प्रसन्न हो जाते हैं. पौराणिक कथाओं के अनुसार सोमवार के दिन पूजा अर्चना करने से विशेष फलों की प्राप्ति होती है. साथ ही सभी मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं. सोमवार के दिन कुछ मंत्रों के जाप से भोलेनाथ जल्द प्रसन्न होते हैं और मनोकामनाएं पूरी करते हैं. आइए जानते हैं शिव के इन चमत्कारी मंत्रों के बारे में.


 



शिव नमस्कार मंत्र
नम: श‍िव जी को प्रसन्‍न करना है तो इस मंत्र का जाप पूजन से पहले करें.
शम्भवाय च मयोभवाय च नमः शंकराय च मयस्कराय च नमः शिवाय च शिवतराय च।। 
ईशानः सर्वविध्यानामीश्वरः सर्वभूतानां ब्रम्हाधिपतिमहिर्बम्हणोधपतिर्बम्हा शिवो मे अस्तु सदाशिवोम।।


पंचाक्षरी मंत्र
इस मंत्र का श्रद्धापूर्वक जाप करने से सभी संकटों तथा कष्टों से मुक्ति मिलती है 
ॐ नम: शिवाय।


श‍िव नामावली मंत्र
सोमवार को पूजा करते समय नामावली मंत्रों का जाप करना अधिक फलदायी माना जाता है.
।। श्री शिवाय नम:।।
।। श्री शंकराय नम:।।
।। श्री महेश्वराय नम:।।
।। श्री सांबसदाशिवाय नम:।।
।। श्री रुद्राय नम:।।
।। ओम पार्वतीपतये नम:।।
।। ओम नमो नीलकण्ठाय नम:।।


महामृत्युंजय मंत्र
इस मंत्र का जाप नियमित रूप से करने से रोग, दोष तथा सभी सकंट समाप्त हो जाते हैं.
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥


शिव गायत्री मंत्र
गायत्री मंत्र का जाप करने से पितृ दोष, कालसर्प दोष, राहु केतु तथा शनि की पीड़ा से मुक्ति मिलती है.
।। ओम तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्र: प्रचोदयात ।।


लघु महामृत्युंजय मंत्र
जिन लोगों के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना कठिन होता, उन्हें लघु महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए इससे असाध्य रोग भी दूर हो जाते हैं.
ॐ हौं जूं सः


ये भी पढ़ें


होली से पहले घर में जरूर लाएं ये चीजें, आएगी बरकत, लक्ष्‍मी मां की होगी मेहरबानी


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.