Loksabha Election 2024 Prediction: लोकसभा चुनाव जल्द ही आने वाले हैं, क्या साल 2024 में नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे, क्या प्रधानमंत्री दोबारा सत्ता में वापस आएंगे. साल 2024 में नरेंद्र मोदी को बहुमत मिलेगा या नहीं? सिग्नेचर एक्सपर्ट से आइए जानते हैं-


मोदी जी का सिग्नेचर या हस्ताक्षर, कैसा है-
सिग्नेचर एक्सपर्ट विवेक त्रिपाठी की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का साइन बहुत शानदार है. बहुत ही साफ सुथरा है. शनि अगर किसी का प्रभावी है, या शनि अगर किसी का अच्छा है तो उसे तरक्की मिलना आवश्यक है. भाग्य का साथ ऐसे लोगों को जरूर मिलता है.


8 अंक को शनि का अंक माना गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन्म तिथि 17 सितंबर है. जिस हिसाब से उनका मूलांक 8 हुआ. 8 मूलांक वाले लोग अपने साइन में गोला या माउंटेन जरूर बनाते हैं.


शनि सभी 9 ग्रहों में अलग नजर आते हैं. अगर किसी का मूलांक और भाग्यांक अगर 8 है तो अपने साइन में सर्किल या डॉट बनाएंगे. ये साइन शनि प्रभाव को दिखाता है. ऐसे ही कुछ देखने को मिलता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साइन में. इनके लिए शनि बहुत अच्छा है.


अभी तक जीवन में इनको बहुत तरक्की मिली, इनका विजय रथ जो चल रहा है वो केवल शनि की वजह से है. यह अपनी लाइफ में पीएम मोदी ने जो भी तरक्की और सफलता हासिल की है, या यहां तक जो पहुंचे हैं वो केवल शनि की वजह से है.


भविष्यवाणी
वर्ष 2024 में प्रधानमंत्री 74 के साल के हो गए हैं. इनका 74-75 साल का बहुत अच्छा रहने वाला है. किसी भी रुप में इनको कोई आगे बढ़ने से रोक नहीं सकता है.


साइन को देख कर बात करें तो लंबी आयु का प्रतीक है, इनका साइन बहुत साफ है, किसी तरह की काट-छांट नहीं है. जिस काम को सोचना तो उसे पूरा करके छोड़ना. इस लोक सभा चुनाव में लगभग 350-380 सीटों के बीच निकाल सकते हैं.


सिग्नेचर का विश्लेषण करें तो बीजेपी सरकार बनती दिख रही है. पीएम मोदी पिछले सारे रिकार्ड तोड़ सकते हैं. वर्ष 2024 का अंक भी 8 है. ये अंक भी शनि का है. पीएम मोदी का विजय रथ फिलहाल रुकता हुआ नहीं दिख रहा है.


ज्यादा से ज्यादा बहुमत से अपनी सरकार बना सकते हैं. अपनी चीजों को जो लागू नहीं कर पाएं है तो वो इस साल 2024 में वो काम पूरा होगा. 


80 साल तक ऐसे ही चलते रहेंगे. युग पुरुष की तरह आगे बढ़ते रहेंगे. अपने मैनिफेस्टो के छूटे हुए कामों को साल 2024 में पूरा करेंगे. इसके साथ ही खूब ख्याति बटोरेंगे. इस विषय पर पूरा वीडियो यहां देख सकते हैं-