Karj Se Bachne Ke Upay: कई बार लोग रोजमर्रा की दिनचर्या में ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिनका उन्हें अंदाजा ही नहीं होता. उनके द्वारा की गई गलती उनको ऐसी स्थिति में ले आती है, जिससे दूसरों से कर्ज लेना पड़ जाता है. वजह चाहे जो भी हो, पर कर्ज चुकाना व्यक्ति के लिए बहुत मुश्किल भरा हो जाता है. ऐसा कई बार वास्तु संबंधी दोष की वजह से भी ऐसा होता है. वास्तु-शास्त्र आपके जीवन को बहुत प्रभावित कर है. इसलिए ऐसी वास्तु संबंधी गलतियों और दोष से व्यक्ति को संभलकर रहना चाहिए, नहीं तो आप कर्ज में डूब सकते हैं. आइए जानते हैं कि किन गलतियों से व्यक्ति को बचना चाहिए.
इन गलतियों से बचें
- रात के खाने के बाद रसोई में जूठे बर्तन नहीं रखना चाहिए इससे आर्थिक परेशानी बनी रहती है इसलिए रात को सोने से पहले हमेशा बर्तन धोकर सोएं. इससे नकारात्मकता दूर होती है और समृद्धि बनी रहती है.
- कभी भी बाथरूम में खाली बाल्टी ना रखें. पानी से भरी बाल्टी बाथरूम में रखने से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
- घर का कूड़ा-कबाड़ और डस्टबीन कभी भी घर के प्रवेश द्वार के आस-पास नहीं रखें. इससे घर की सुख समृद्धि प्रभावित होती है.
- कभी भी शाम के समय किसी को रुपए उधार ना दें. इसके अलावा सूर्यास्त के समय दूध, दही या नमक भी किसी को ना दें.
- सूर्यास्त के समय दरवाजों को बंद ना रखें, इससे आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है.
- बिस्तर पर खाने की आदत सफलता की राह में मुश्किलें खड़ी कर देती हैं. इसलिए भूलकर भी बिस्तर पर बैठकर खाना नहीं खाना चाहिए.
ये भी पढ़ें :- Astrology Tips : दिन के अनुसार करें ये काम, मिलेंगे बेहतर परिणाम
Vastu Tips For Mirror: घर में भूलकर भी न रखें टूट हुआ कांच, है मुसीबत आने का संकेत
Disclaimer:यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.