Libra Weekly Horoscope 2025: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह नया सप्ताह यानी 29 जून से 5 जुलाई 2025 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे तुला राशि वालों के लिए यह सप्ताह कैसा रहेगा.

बात करें तुला (Tula Rashi) की तो, यह राशिचक्र की सातवीं राशि है, जिसके स्वामी शुक्र हैं. ज्योतिष के अनुसार 29 जून-5 जुलाई 2025 तक का समय तुला राशि वालों के लिए अच्छा रहेगा. जानते हैं तुला राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).

तुला राशि साप्ताहिक राशिफल (Tula Saptahik Rashifal 2025)

  • सप्ताह की शुरुआत आपके लिए काफी व्यस्त और भागदौड़ भरी रह सकती है, लेकिन सुखद बात यह है कि इस व्यस्तता का पूरा सकारात्मक फल भी आपको मिलेगा. आपकी मेहनत व्यर्थ नहीं जाएगी, बल्कि करियर और व्यवसाय दोनों क्षेत्रों में इसका असर दिखाई देगा.
  • आपको इस सप्ताह करियर या बिज़नेस से संबंधित यात्रा करनी पड़ सकती है. यह यात्रा न केवल सफल और लाभदायक रहेगी, बल्कि नए अवसरों के द्वार भी खोल सकती है. यात्रा के दौरान मिले अनुभव और संपर्क भविष्य में आपके लिए सहायक सिद्ध होंगे.
  • ऑफिस में माहौल आपके पक्ष में रहेगा. सीनियर्स और जूनियर्स दोनों का सहयोग मिलने से आप अपने टारगेट पूरे करने में सफल रहेंगे. इसके साथ ही, पहले जिन विरोधियों से परेशान थे, अब वे आपके सामने टिक नहीं पाएंगे. आपकी पोजीशन और जिम्मेदारियों में वृद्धि संभव है,प्रमोशन या किसी नई जिम्मेदारी का प्रस्ताव मिल सकता है.
  • कानूनी मामलों में भी यह सप्ताह राहत देने वाला रहेगा. कोर्ट-कचहरी से जुड़े किसी पुराने मामले में आपके पक्ष में निर्णय आ सकता है. वहीं आपके विरोधी भी खुद समझौते की पहल कर सकते हैं, जिससे तनाव में कमी आएगी.
  • भूमि-भवन से संबंधित विवाद यदि लंबे समय से चला आ रहा था, तो इस सप्ताह किसी वरिष्ठ या प्रभावशाली व्यक्ति की मध्यस्थता से समाधान निकल सकता है. सप्ताह के मध्य भाग में, खासतौर पर नई पीढ़ी के लिए यह समय आनंददायक रहेगा.
  • प्रेम जीवन की दृष्टि से यह सप्ताह अत्यंत शुभ रहेगा. सिंगल लोगों की लाइफ में मनचाहे पार्टनर की एंट्री हो सकती है. वहीं पहले से चल रहे प्रेम संबंधों में भी विश्वास, आत्मीयता और गहराई बढ़ेगी. विवाहित जातकों के लिए यह समय स्नेह और साथ से भरा रहेगा. आप अपने जीवनसाथी के साथ बेहद ईमानदार और सच्चे भावनात्मक जुड़ाव के साथ समय बिताएंगे. पारिवारिक जीवन में खुशी और संतुलन बना रहेगा.

ये भी पढ़ें: Scorpio Weekly Horoscope 2025: वृश्चिक राशि वाले 29 जून से 5 जुलाई तक सेहत और रिश्तों में बरतें सावधानी!

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.