Libra Weekly Horoscope February 2025: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 16 से 22 फरवरी 2025 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे तुला राशि वालों के लिए नए सप्ताह के आने वाले 7 दिन कैसे रहेंगे.
बात करें तुला (Tula Rashi) की तो, यह राशिचक्र की सातवीं राशि है, जिसके स्वामी शुक्र हैं. ज्योतिष के अनुसार 16-22 फरवरी तक का समय तुला राशि वाले लोगों के लिए ठीक ठाक रहने वाला है. आइए जानते हैं तुला राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
तुला राशि साप्ताहिक राशिफल (Tula Saptahik Rashifal 2025)
सप्ताह की शुरुआत आपके लिए सुख-सौभाग्य को लिए है. यदि आप लंबे समय से अपने करियरृबिजनेस (Career and Business) को लेकर अच्छे समय के आने का इंतजार कर रहे थे तो वह खत्म हो सकता है. किसी नामचीन हस्ती या अच्छे दोस्तों के मदद से रोजी-रोजगार की ख्यवाहिश पूरी होगी.
बिजनेस आगे बढ़ाने की योजना साकार रूप लेते हुए नजर आएगी. सप्ताह के मध्य में धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. बिजनेस से जुड़ी की गई यात्रा सुखद एवं मनचाहा लाभ दिलाने वाली साबित होगी. प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री से लाभ होगा. यदि आप लंबे समय से नौकरी बदलने की सोच रहे थे तो वीकेंड आपको कहीं से अच्छे ऑफर मिल सकते है.
प्रतियोगी परीक्षा (Competitive Exam) की तैयारी में जुटे परीक्षार्थियों को कोई सुखद समाचार मिल सकता है. संतान पक्ष की उपलब्धि परिवार की खुशियों का बड़ा कारण बनेगी. प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे. प्रेमी के साथ सुखद समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे. वैवाहिक जीवन सुखमय बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें: Virgo Weekly Horoscope 2025: कन्या राशि साप्ताहिक राशिफल, वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखेंDisclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.