Libra Monthly Horoscope, Tula Masik Rashifal November 2022: 5, 6, 14, 15, 16 नवंबर को चन्द्रमा का द्वितीय भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा. जिससे इस महीने म्युचुअल फंड, शेयर बाजार वगैरह में इंटरेस्ट लेना आपके लिए बेहतर रह सकता है. 17,18,26,27 नवंबर को चन्द्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा.


जिससे आपकीबेस्ट बिजनेस स्किल और नॉलेज आपकी जीत पक्की कर सकते हैं. 13 नवंबर तक आपकी राशि में व 16 नवंबर से द्वितीय भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा, जिससे नियम और कायदे से जीवन की हरेक स्ट्रीम में चलना सबसे बढ़िया रहता है. आपके बिजनेस में भी कानूनी सारे मामलों में जागरूक रहकर आप निश्चिंत होकर काम कर सकते हैं. केतु की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से इस माह हो सकता है आपको ऐसा कई बार लगे कि Market पर आपकी पकड़ में कुछ कमजोरी है.   


तुला राशि- जॉब, करियर
5, 6, 24, 25 नवंबर को चन्द्रमा का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे सफलता के झंडे गाड़ना चाहते हैं तो काम के प्रति पूरे समर्पण बनाए रखिएगा. गुरू की पाचवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से सरकारी नौकरी करने वाले ट्रांसफर करवा कर अपने गृह स्थान जाना चाहते है तो इस समय आपका ये सही साबित हो सकता है. 13 नवंबर तक आपकी राशि में व 16 नवंबर से द्वितीय भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे प्रबंधकीय कौशल में आपको एक अच्छा टीम लीडर बनने के लिए इस माह भरसक प्रयास करना होगा. 


15 नवंबर तक आपकी राशि में सूर्य-केतु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे इस महीने और आगे भी आपके बॉस आपके काम से खुश ना हों, इसके लिए कुछ शातिर चालें आपकी पीठ के पीछे हो सकती हैं, आप अपने काम में लगे रहिएगा.


तुला राशि- लव रिलेशनशिप
10 नवंबर तक आपकी राशि में मालव्य योग रहेगा जिससे माता-पिता और लाइफ पार्टनर के साथ आपका सामंजस्य ज्यादा मजबूत होगा. 17,18,26,27 नवंबर को चन्द्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे इस माह आपकी दांपत्य जीवन में हर तरह की गलतफहमी पूरी तरह से खत्म हो सकती हैं. 19,20,24,25 नवंबर को चन्द्रमा का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा.


तुला राशि- शिक्षा
12,13,21,22,23 नवंबर को चन्द्रमा का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे आप इस महीने अपने कोर्स को लेकर गंभीर रहेगें. इस  महीने पंचम भाव के स्वामी शनि चतुर्थ भाव में शश योग बनाऐगें. जिससे उच्च शिक्षा में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. केतु की पाचवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से अपने अच्छे भविष्य के लिए आप अपनी योग्यता वाली परीक्षा में आवेदन जरूर करें.


तुला राशि- सेहत, ट्रैवल
1,2,19,20,28,29 नवंबर को चन्द्रमा का अष्टम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा. जिससे परिवार के साथ आस पास के ही किसी शांति पूर्ण स्थल पर जाना सभी को खुशी दे सकता है.  17,18,21,22,23 नवंबर को चन्द्रमा का षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष रहेगा. सेहत को लेकर सर्तक रहें.


तुला राशि- उपाय
2 नवंबर आंवला नवमी पर- अगर आप अपने सुख-सौभाग्य में बढ़ोतरी करना चाहते हैं और अपने दाम्पत्य जीवन को सुखद बनाना चाहते हैं, तो आंवले की जड़ में जल चढ़ाएं. साथ ही विष्णु जी के ‘ऊँ नमो भगवते नारायणाय मंत्र का 11 बार जप करें. 04 नवंबर देवप्रबोधिनी एकादशी पर- अगर आपकी बेटी के विवाह में किसी प्रकार की अड़चन आ रही है, तो उन अड़चनों से छुटकारा पाने के लिए आपको पांच तुलसी दल लेकर, उस पर हल्दी का टीका लगाकर श्री हरि को अर्पित करना चाहिए.


6 नवंबर वैकुण्ठ चतुर्दशी पर- अगर आप अपने जीवन में धन-धान्य और भौतिक सुखों में बढ़ोतरी करना चाहते हैं, तो शिव मन्दिर जाकर पहले शिवलिंग का जल से अभिषेक करें और फिर भगवान को धतूरा और भांग चढ़ाएं. साथ ही कनेर का पुष्प भी अर्पित करें. 16 नवंबर श्री काल भैरवाष्टमी पर अगर आपको लगता है कि आपके बच्चे पर किसी ने कुछ करवा रखा है, जिसके कारण वो अपना ध्यान काम में नहीं लगा पा रहा है, तो एक रोटी पर सरसों का तेल चुपड़कर, उस पर गुड़ रखकर अपने बच्चे के सिर से 6 बार क्लॉक वाइज और एक बार एंटी क्लॉक वाइज वारकर अपने घर से दूर कहीं विरानी जगह पर रख आयें.


Weekly Horoscope: मेष, मिथुन, सिंह राशि वालों को हो सकती है हानि, सभी राशि वाले जानें अपना साप्ताहिक राशिफल