Leo Weekly Horoscope 26 Jan-1 Feb 2025: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 26 जनवरी से 1 फरवरी 2025 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे सिंह राशि वालों के लिए नए सप्ताह के आने वाले 7 दिन कैसे रहेंगे.

बात करें सिंह (Singh Rashi) की तो, यह राशिचक्र की पांचवी राशि है, जिसके स्वामी सूर्य हैं. ज्योतिष के अनुसार 26 जनवरी-1 फरवरी तक का समय सिंह राशि वालों के लिए उतार-चढ़ाव वाला रहेगा. आइए जानते हैं सिंह राशि का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).

सिंह राशि साप्ताहिक राशिफल (Singh Saptahik Rashifal 2025)

  • सप्ताह के शुरुआत की स्थिति कभी नरम तो कभी अनुकूल तो कभी प्रतिकूल नजर आएंगी. सौभाग्य का पूरा साथ मिलेगा और आपके कार्य समय पर पूरे होते हुए नजर आएंगे तो वहीं कामकाज से जुड़ी समस्याएं आपकी चिंता का बड़ा कारण बनेंगी. आपको दिल के साथ दिमाग का पूरा उपयोग करने की आवश्यकता रहेगी.
  • करियर-बिजनेस (Career and Business) से जुड़ा  कोई भी फैसला भावनाओं में बहकर अथवा जल्दबाजी में न लें अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता है. काम को बाद में टालने की प्रवृत्ति पर आपको अंकुश लगाने की आवश्कता रहेगी. वित्तीय दृष्टि से मध्यम फलप्रद रहने वाला है.
  • सप्ताह के मध्य में खर्चों की अधिकता रहेगी. लग्जरी लाइफ और पिकनिक पार्टी आदि पर आप जेब से अधिक धन खर्च कर सकते हैं. घरेलू समस्याओं को लेकर आप चिंतित रह सकते हैं. पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में अड़चनें आ सकती है. सेहत की दृष्टि से भी यह समय थोड़ा प्रतिकूल रह सकता है. आपको न सिर्फ स्वयं की बल्कि माता की सेहत को लेकर सावधान रहने की आवश्यकता बनी रहेगी.
  • सेहत के प्रति जरा-सी लापरवाही के कारण आपको अस्पताल के चक्कर तक लगाने पड़ सकते हैं. पारिवारिक सुख मध्यम बना हुआ है. सुखी वैवाहिक जीवन (Married Life) के लिए अपने रिश्ते के प्रति ईमानदार रहें और जीवनसाथी भावनाओं की उपेक्षा न करें.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.