Singh Rashifal May2025: सिंह राशि वालों के लिए मई 2025 का महीना सामान्य रहेगा. बिजनेस में कुछ परेशानी रहेंगी. शिक्षा क्षेत्र में भी समय परेशानी वाला रहेगा. आइए ज्योतिष (Famous Astrologer) से जानते हैं सिंह राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा मई का महीना.
सिंह राशि मई 2025 मासिक राशिफल (Leo May 2025 Horoscope)
व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope):-
- 06 मई तक बिजनस के कारक बुध अष्टम भाव में रहते सप्तम भाव से 2-12 का सम्बध रहेगा जिससे विदेशी मार्केट में चल रही उठा-पटक के कारण साझेदारी व्यापार में आपके व बिजनेस पार्टनर के मध्य तनाव बढ़ सकता है.
- 13 मई तक गुरु दशम भाव में रहते पाचवीं दृष्टि द्वितीय भाव पर होने से कम्प्यूटर हार्डवेयर एंड रिपेयर, झेरोक्स एण्ड बुक बाईडिंग, फिस फार्मिंग बिजनेस में बड़ी मात्रा में धन का सृजन होगा, हालांकि, आपके खर्च जारी रहेंगे. सप्तम भाव के देव शनि अष्टम भाव में 17 मई तक राहु के साथ श्रापित दोष बनाएंगे, जिससे बिजनेसमैन जो राजनीति से जुड़े है उन्हें भीतरघात करने वाले लोगों से बेहद सावधान रहने की जरूरत रहेगी.
- 14 मई से गुरु एकादश भाव में रहते नौवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से प्रॉडक्टशन बिजनस, इंश्योरेंश मार्केटिंग फर्म, हेयर ऐसेसरिज, हेंडबेग, ग्रीटिंग कार्ड, गिफ्ट बास्केट, हॉमएम्प्लाइंसेज, वॉचेज़, परफ्यूम बिजनेस पर्सन को बिजनेस में थोड़ा धैर्य बनाकर रखना होगा, तब जाकर फायदा होगा, आय में कोई बड़ी बाधा नहीं आएगी.
- 18 मई से राहु सप्तम भाव में रहेगे जिससे नए बिजनेसमैन की कमाई में कमी रहेगी. 23 मई से दशम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे शेयर बाजार में निवेश के लिए अनुकूल रहेगा.
नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope):-
- दशम भाव के देव शुक्र अष्टम भाव में 06 मई तक बुध के साथ लक्ष्मीनारायण योग बनाएगे जिससे ऑफिस में आपका सम्मान और आत्मविश्वास बढ़ाने वाली रहेगी. षष्ठ भाव के लॉर्ड शनि 17 मई अष्टम भाव में राहु के श्रापित दोष बनाएगे जिससे टैरिफ को लेकर नौकरी पेशा वालों पर छंटनी की तलवार लटकी रहेगी जिससे उनको जॉब जाने का डर सताएगा.
- द्वादश भाव में विराजित मंगल की सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से नौकरी पेशा वालों को ऑफिस में अपने कार्य के साथ सेहत का भी पूरा ख्याल रखना है, अन्यथा स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें न शारीरिक पीड़ा के साथ ही साथ टारगेट पूरा करने में समस्या पैदा कर सकती है. 17 मई तक केतु द्वितीय भाव में रहते पाचवीं व नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव व दशम भाव पर होने से नौकरी में काम बढ़ने की संभावना प्रबल है.
- अष्टम भाव में विराजित शुक्र का षष्ठ भाव व दशम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे कामकाजी महिला अपने काम को बखूबी अंजाम तक पहुंचाएंगी. 23 मई से दशम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे ऑफिस में विशेष भर्ती कर नई टीम बनाने की प्लानिंग बन सकती है, जिसमें आपको टीम लीडर बनाया जा सकता है.
पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope):-
- महीने की शुरुआत से 13 मई तक दशम भाव में विराजित गुरु का अष्टम भाव में विराजित शुक्र से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे जीवनसाथी के साथ या उसके नाम पर बिजनेस करने से प्रगति होगी. सप्तम भाव के देव शनि अष्टम भाव में 17 मई तक राहु के साथ श्रापित दोष बनाएगे जिससे लग्जरी लाइफ पर ज्यादा खर्च होगा, आप पैसों का प्रबंधन करके चलें, अन्यथा उधार लेने की नौबत आ सकती है.
- 14 मई से गुरु एकादश भाव में रहते नौवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से पारिवारिक जीवन के लिए सामान्य रहेगा, आपकी बातें प्रेम और तर्क से भरी होंगी, परिवार के लोग आपको पसंद करेंगे. द्वादश भाव में विराजित मंगल की आठवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से आप समाज और परिवार में अधिक सम्मानित हो जाएंगे और अपनी बातों को महत्व देने के परिणामस्वरूप पारिवारिक सौहार्द बनाए रखने के लिए काफी प्रयास करेंगे.
स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope):-
- महीने की शुरुआत से 13 मई तक गुरु दशम भाव में रहते पंचम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे आईबी, SSC CHSL, CGL, जेई, एमटीएस, सीपीओ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले कुछ समय के लिए टारगेट से भटक सकते हैं, ऐसा बार-बार न हो इसके लिए ध्यान बनाए रखें.
- 13 मई तक सूर्य नवम भाव में रहते पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे पढ़ाई को लेकर इंजीनियरिंग, B.Arch, Integrated, BCA, बी.कॉम के विद्यार्थी बेपरवाह होंगे. 14 मई से गुरु एकादश भाव में रहते सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से खिलाड़ियों को उनके क्षेत्र में मनचाही सफलता मिलेगी.
- 18 मई से केतु आपकी राशि में रहते पाचवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से घर से दूर रहकर पढ़ई कर एलएलबी, शिक्षा, Travel & Tourism कोर्स जैसे विद्यार्थी मेहनत ज्यादा करेंगें, लेकिन इसके बाद भी अपेक्षित परिणाम नहीं मिलेंगे.
स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope):-
- षष्ठ भाव के देव शनि 17 मई अष्टम भाव में राहु के श्रापित दोष बनाएगे जिसस स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला साबित हो सकता है. द्वादश भाव में विराजित मंगल की सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से आपको शारीरिक पीड़ा दे सकते हैं.
- 18 मई से केतु आपकी राशि में रहते अष्टम भाव में विराजित शनि से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे प्रतियोगी परीक्षा को देखते हुए परीक्षार्थी यात्रा की समस्या को लेकर परेशान रहेंगे. खान-पान में समस्या होने से पेट में खराबी आपको पीड़ित कर सकती है, इन समस्याओं के प्रति सतर्क रहें, आवश्यक होने पर चिकित्सीय उपचार अवश्य लें.
सिंह राशि वालों के लिए उपाय (Leo Rashi 2025 Upay)
08 मई मोहिनी एकादशी पर- भगवान विष्णु जी को गुड का भोग लगाएं व ॐ क्लीं ब्राह्मणे जगदाधाराय नमः मंत्र का जाप करें.27 मई शनि जयंती पर- आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर शनि महाराज का ध्यान करते हुए "ऊँ वरेण्याय नमः” मंत्र की एक माला का जाप करें और अपनी श्रद्धानुसार काले गुलाब जामुन का शनि महाराज को भोग लगाकर गरीब व्यक्तियों में बांट दें.
ये भी पढ़ें: Shankaracharya Selection Process: कांची कामकोटि पीठ में नए शंकराचार्य का चयन कैसे होता है?