राशिफल: आज का राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि मंगल कुपित होने से क्या होता है और जिंदगी से शिकायत कैसे दूर होगी ? बता दें कि  मंगल कुपित होने से भाई-बहन के संबंध खराब हो जाते हैं. मंगल कुपित हो जाने से रोग बढ़ जाते हैं, मंगल कुपित होने से धन टिकता है. मंगल कुपित हो तो रोजाना सूर्य की उपासना करें. मंगल कुपित होने से क्या होता है
  • मंगल कुपित होने से भाई-बहन के संबंध खराब हो जाते हैं
  • मंगल कुपित हो जाने से रोग बढ़ जाते हैं
  • मंगल कुपित होने से धन टिकता है
जिंदगी से शिकायत कैसे दूर होगी?
  • मंगल कुपित हो तो रोजाना सूर्य की उपासना करें
  • मंगल कुपित हो तो गाय, गुरु और मंदिर की सेवा करें
  • मंगल कुपित हो तो सोमवार या मंगलवार को दाहिनी कलाई में लाल धागा लपेट कर पहनें
  • मंगल कुपित हो तो दिव्यांगों की मदद करें
  • मंगलवार या शनिवार को दिव्यांगों को भोजन कराएं