Rahu: राहु एक प्रभावशाली ग्रह है जो नाराज होने पर लोगों का जीवन परेशानियों से भर देता है. राहु का शुभ होना व्यक्ति के जीवन को खुशियों से भर देता है. राहु को छाया ग्रह भी कहा जाता है. जिसका प्रभाव व्यक्ति के वर्तमान और भविष्य दोनों पर पड़ता है. 

राहु के कमजोर होने पर व्यक्ति का जीवन नकारात्मक हो जाता है. उसे मानसिक तनाव रहता है, परेशानी रहती है और जीवन का उत्साह खत्म हो जाता है. जबकि राहु के शुभ होने पर व्यक्ति का जीवन आसान, सुखद और सुंदर हो जाता है. व्यक्ति खुश रहने लगता है और तरक्की करता है. कुंडली में राहु के कमजोर या मजबूत होने के कुछ संकेत हैं, ये संकेत क्या हैं आइए जानते हैं-

कुंडली में राहु के कमजोर होने के संकेत

1. सांप दिखनाज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर किसी व्यक्ति को अक्सर मरा हुआ या जिंदा सांप दिखाई देता है तो ये राहु के कमजोर होने के संकेत हैं. ऐसे में व्यक्ति के आर्थिक हालात पर नकारात्मक असर पड़ता है. जीवन में संघर्ष की स्थिति भी बढ़ती है.

2. मरी हुई छिपकली देखनाराहु के कमजोर पड़ने पर व्यक्ति को अक्सर मरी हुई छिपकली दिखाई पड़ती है. ऐसा होना बुरी मानसिक और आर्थिक स्थिति का संकेत है. 

3. नाखून टूटना या बाल झड़ना राहु के अस्त व्यस्त रहने पर व्यक्ति का बाल झड़ने लगता है और नाखून भी बहुत टूटते हैं. ये एक अशुभ संकेत है. 

4. यादाश्त कमजोर होना कमजोर यादाश्त राहु के बुरा होने की वजह से होता है. ऐसे में व्यक्ति को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. वो कई बार चीजें भूल जाता है तो कभी निर्णय लेने में असमर्थ साबित हो जाता है. 

5.  घर में क्लेश होना घर में क्लेश होना और शांति का भंग होना कमजोर राहु के संकेत माने जाते हैं. 

कुंडली में राहु के मजबूत होने के संकेत

1. कुंडली में 11वें स्‍थान पर हो राहुज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में राहु 11वें घर में हो तो वह काफी शुभ होता है. ऐसा माना जाता है कि इस स्थिति में राहु ग्रह अपने जातक को धन लाभ करवाते हैं. इसके अलावा मान-सम्मान और उनकी इच्छाओं की पूर्ति भी करवाते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मकर लग्न में जन्म लेने वाले जातकों के लिए राहु अत्यंत लाभकारी माने जाते हैं. राहु जब शुभ होता है तो व्यक्ति के जीवन में अचानक बढे़ बदलाव देखने को मिलते हैं, ऐसे व्यक्ति रातों-रात धनवान भी बनते हैं. 

2. राहु की दशा में राजयोग का सुखज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में राहु ग्रह 10वें, 11वें और पांचवें स्थान पर हो तो यह उस व्यक्ति के लिए शुभ स्थिति है. माना जाता है कि जब इन स्थानों पर राहु बैठते हैं, तो उनकी दशा शुरू होती है. ऐसे में वे उच्च के होते हैं और जातकों को राजयोग का सुख प्राप्त होता है.

3. कुंडली के छठवें भाव में देता है ऐसा फलयदि राहु ग्रह किसी व्यक्ति की कुंडली के छठे भाव में हो तो भी वह जातकों को शुभ फल ही देते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यह स्थिति जातकों को सभी तरह की परेशानियों से राहत दिलाती है. 

ये भी पढ़ें - August Grah Gochar 2023: अगस्त में बदलेगी कई बड़े ग्रहों की चाल, इन राशियों की चमकेगी किस्मत

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.