Durga Puja 2018: शारदीय नवरात्र का आगमन हो चुका है. लोग पूरे श्रद्धा-भाव के साथ मां दुर्गा की पूजा कर रहे हैं. नवरात्र के इस त्यौहार के लिए खास तैयारी भी की जाती है और लोग इसकी शुरुआत महीनों पहले कर देते हैं. नवरात्र के इस पावन पर्व पर देवी को प्रसन्न करने के लिए कई तरह की पूजा पाठ की जाती है. इस पर्व में कुछ आसान पूजा पद्धतियों के जरिए जीवन की बहुत सी परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है.
आज के वक्त में लगातार बढ़ती महंगाई के कारण लोगों के लिए बचत करना काफी मुश्किल हो जाता है, जिसकी वजह से उन पर काफी कर्ज बढ़ जाता है. एक बार कर्ज होने के बाद उसे कम करना काफी मुश्किल हो जाता है. ज्यादातर समय तो पुराने कर्ज को उतारने के लिए नया कर्ज भी लेना पड़ता है. कर्ज की इस समस्या के कारण मानसिक तनाव, अवसाद जैसी परेशानियां लगातार बनी रहती है.
इस तरह से पाएं कर्ज से छुटकारा
- नवरात्र के इस त्यौहार में अपने घर में पूजा की आसान विधियों के जरिए कर्ज की समस्या से आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है.
- कर्ज से पीछा छुड़ाने के लिए कुबेर यंत्र की स्थापना करें साथ ही कर्ज की समस्या से मुक्ति के लिए "ऊं श्रीं नम:" का जप करें.
- इस आसान तरीके से जल्द ही कर्ज की समस्या से छुटकार मिल जाएगा साथ ही आय में बढ़ोतरी भी होगी.