Tulsi Plant Rules: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का बहुत महत्व होता है. हर घर के आंगन में तुलसी लगाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. इसके बिना कोई भी पूजा अधूरी मानी जाती है. मान्यता है कि जिस घर में तुलसी की विधि से पूजा होती है, वहां हमेशा सुख- समृद्धि बनी रहती है. जिस तरह से तुलसी का पौधा लगाने और पूजा करने का नियम होता है, उसी तरह से तुलसी के पत्ते (basil leave) को तोड़ने के भी कुछ नियम होते हैं. अगर इनको अमल में नहीं लाया जाए तो इसके गलत प्रभाव देखने को मिलते हैं. आइए जानते हैं कि तुलसी के पत्ते तोड़ते समय किन नियमों का पालन करना जरूरी होता है.


इस तरह से तोड़े तुलसी के पत्ते



  • तुलसी के पत्ते तोड़ने से पहले हमेशा हाथ जोड़कर अनुमति लें. 

  • कभी भी तुलसी के पत्तों को चाकू, कैंची या फिर नाखून की मदद से नहीं तोड़े बल्कि उंगलियों का इस्तेमाल करें.

  • कभी भी तुलसी के पत्तों को अनावश्यक रूप से नहीं तोड़े.ऐसा करना पाप माना जाता है.

  • बिना स्नान किए तुलसी के पत्ते को ना तो छुए और ना ही तोड़े.पूजा में ऐसे पत्ते भगवान द्वारा स्वीकार नहीं किए जाते.

  • केवल धार्मिक या स्वास्थ्य कारणों पर ही तुलसी की पत्ते तोड़े.

  • शाम के समय में भूलकर भी तुलसी का पत्ता ना तोड़े.

  • अगर घर में किसी बच्चे का जन्म हुआ हो और जब तक उसका नामकरण ना हो जाए तब तुलसी का पत्ता नहीं तोड़े.

  • किसी भी एकादशी, रात, रविवार, चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण में तुलसी के पत्ते नहीं तोड़े. 

  • जब किसी की मृत्यु हो जाए, उस दिन से लेकर तेरहवीं तक तुलसी का पत्ता ना तोड़े.


इन बातों का भी रखें ध्यान



  • रविवार के दिन भूलकर भी तुलसी के पौधे में जल अर्पित ना करें.

  • शाम होते ही तुलसी के पौधे के पास एक दिया जरूर जलाएं. 

  • घर में तुलसी का पौधा है तो इसे कभी भी अंधेरे में ना रखें.इसे खुली जगह पर रखें.

  • तुलसी की सूखी पत्तियों को कभी फेंके नहीं बल्कि पत्ती को धोकर तुलसी के पौधे की मिट्टी में ही डाल दें.

  • तुलसी का सूखा पौधा घर में ना रखें क्योंकि ये परिवार के सदस्यों के लिए दुर्भाग्य लाता है.

  • तुलसी का पौधा कभी भी दक्षिण-पूर्व दिशा में ना रखें क्योंकि इस दिशा को अग्नि की दिशा माना जाता है. 

  • तुलसी का पौधा जमीन में ना लगाएं बल्कि हमेशा गमले में लगाएं. 

  • इस बात का खास ध्यान रखें कि तुलसी के पौधे के आसपास गंदगी ना हो.

  • तुलसी के पौधे को किसी भी कांटेदार पौधे के साथ नहीं रखें.


ये भी पढ़ें :- Perfect Couple: इस राशि की जोड़ी निभाती है सात जन्मों का साथ, सबसे बेस्ट कपल होते हैं ये लोग


Lal Chandan Upay: लाल चंदन के ये अचूक उपाय बना सकते हैं आपको धनवान, होगा पैसा ही पैसा!


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें