Feng Shui Tips: फेंगशुई या वास्तु शास्त्र में विंड चाइम्स (Wind Chimes) को गुड लक और पॉजिटिव एनर्जी के लिए जाना जाता है. फेंगशुई के अनुसार विंड चाइम को घर में कहीं भी लगा देने से घर में अशांति और क्लेश का माहौल बनने लगता है. सिर्फ इतना ही नहीं घर के सदस्यों को आर्थिक तंगी और सेहत से जुड़ी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है. इसलिए विंड चाइम लगाते समय कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें.



  • विंड चाइम को खिड़की या फिर घर के मुख्य द्वार पर लगाएं, जहां से हवा आती हो.

  • मैटल की विंड चाइम को हमेशा घर की पश्चिम और उत्तर दिशा में लगाएं . 

  • लकड़ी से बने विंड चाइम को हमेशा पूर्व और दक्षिण दिशा में लगाना चाहिए.

  • पति-पत्नी के बीच स्नेह और मान सम्मान बना रहे इसके लिए बेडरूम में हमेशा 9 रॉड वाला ही विंड चाइम लगाना चाहिए. 

  • बच्चों के बेहतर करियर के लिए आप 6 व 7 पाइप वाली विंड चाइम पश्चिम दिशा में लगाएं. 

  • इस बात का खास ध्यान रखें कि विंड चाइम बहुत अधिक बड़ी या बहुत छोटी न  हो बल्कि मध्यम आकार की हो. 

  • विंड चाइम को कभी भी किचन या पूजा घर में नहीं लगाना चाहिए.

  • ध्यान रखें कि विंड चाइम के पाइप बीच में से खाली हो व यह अधिक भारी न हो.

  • फेंगशुई के अनुसार घर के शौचालय और स्टोर रूम में विंड चाइम नहीं लगाना चाहिए. 

  • विंड चाइम ऐसी जगह पर कभी ना लगाएं, जहां उसके नीचे बैठना या उसके नीचे से किसी को गुजरना पड़े.

  • इस बात को सुनिश्चित करें कि इससे निकालने वाली ध्वनि सुरीली और तेज हो.


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


ये भी पढ़ें :-


Vastu Tips For Puja Room : पूजा स्थल के लिए करें इन रंगों का चुनाव, मिलेगी सुख समृद्धि


Shani Jayanti 2022: 30 मई को है शनि जयंती, इन पूजन सामग्री से करें पूजा, जीवन में खुशियों का होगा आगमन