Kawad Yatra 2023: सावन के शुरु होते ही कांवड़ यात्रा शुरु हो जाती है. इस साल 4 जुलाई 2023, मंगलवार के दिन से सावन शुरु हो चुका है. सावन का पहला जल 15 जुलाई, शनिवार के दिन चढ़ाया जाएगा. इस दिन मासिक शिवरात्रि पड़ रही है. कांवड़ यात्रा के बहुत से नियम है जिनका पालन करना बेहद जरुरी है. कांवड़ यात्रा के दौरान कुछ काम करने पर मनाही है , इन कामों को भूलकर भी वो लोग ना करें जो कांवड़ के लिए जा रहे हो. आइये जानते हैं वो कौन से काम से जिनसे हमें कांवड़ यात्रा के दौरान दूरी बना कर रखनी चाहिए.


क्रोध (Krodh)-
कांवड़ यात्रा के दौरान जो लोग कांवड़ भरने जा रहे हो उनको क्रोध नहीं करना चाहिए. कांवड़ यात्रा एक तीर्थ के सामान होती है, जब भी आप तीर्थ यात्रा पर आपको गुस्सा नहीं करना चाहिए, आपको अपना मन शांत रखकर ही यात्रा पर जाना चाहिए, तभी आपको भोलेनाथ की कृपा प्राप्त होगी.



विवाद (Vivaad)-
कांवड़ यात्रा पर जो जातक जा रहें हो उनको अपने आप को विवाद से दूर से रखना चाहिए. विवाद करने से मन की शांति भंग हो सकती है. आप तीर्थ पर अपने मन में विवाद ना करें, किसी को कटु शब्द ना बोलें, मन में द्वेश की भावना से आपको शुभ फल  की प्राप्ति नहीं होगी. इसीलिए कांवड़ यात्रा पर जाते समय किसी से विवाद ना करें. भगवान का नाम ही अपनी जुबान पर रखें.


नशा (Nasha)-
कांवड़ यात्रा पर जाते समय नशा ना करें. नशा करना एक बुरी आदात है. नशा कर, मांस, मदिरा का पान नहीं करना चाहिए. कांवड़ यात्रा को तीर्थ भी कहा जाता है इसीलिए इस यात्रा पर जाते समय किसी भी नशे या मास मदिरा जैसी चीज को हाथ भी नहीं लगाना चाहिए.


दूषित भोजन (Dushit Bhojan)-
कांवड़ यात्रा पर हमें दूषित भोजन नहीं खाना चाहिए. इस यात्रा में हमें केवल स्वच्छ भोजन का सेवन करना चाहिए. कांवड़ियों के लिए लगाए जाने वाले पंडाल बेहद शुद्ध और अच्छा खाना बनाते है. इस समय हमें वहीं खाना खाना चाहिए, तामसिक भोजन से दूरी बना कर रखनी चाहिए.


वाणी पर संयम (Vaani Par Sanyam)-
कांवड़ यात्रा के दौरान हमें अपनी वाणी पर संयम रखना चाहिए. ऐसी बात अपने मुख से नहीं निकालनी चाहिए जिससे किसी का मन खराब हो या किसी को बुरा लगे. इस बात का खास ख्याल रखें कांवड़ यात्रा पर जाते समय झूठ ना बोले, किसी की निंदा ना करें. ऐसा करने से आपको यात्रा का फल नहीं मिलता.


Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा के चमत्कारों की लिस्ट बहुत लंबी है, ये कहानी सुन रह जाएंगे दंग


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.