Kark Saptahik Rashifal 17-23 August 2025: इस सप्ताह कर्क राशि के जातकों के लिए समय अत्यंत शुभ रहने वाला है. घर और बाहर दोनों जगह से आपको लोगों का भरपूर सहयोग और समर्थन मिलेगा. किस्मत का साथ मिलने से आपके अधूरे कार्य समय पर पूरे होंगे, जिससे आपके अंदर उत्साह और ऊर्जा का संचार होगा.
सप्ताह की शुरुआत में किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, जिसकी मदद से लाभदायक योजनाओं से जुड़ने का अवसर मिलेगा.
धन व करियरयदि आप आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे थे, तो इस सप्ताह उसका समाधान संभव है. सप्ताह के उत्तरार्ध में अचानक धन लाभ होने से वित्तीय स्थिति मजबूत होगी. व्यापारी वर्ग के लिए सप्ताह का उत्तरार्ध बेहद लाभदायक रहेगा और कारोबार में मनचाहा मुनाफा मिलने के योग बनेंगे.
करियर में नए लोगों से जुड़ाव होगा. बेवजह की भागा-दौड़ी से दूर रहें. ये समय आपके प्यार के लिए बेहद खास रहने वाला है. अपनी भावनाओं पर नियंत्रण बनाकर रखें.
परिवार व रिश्तेलंबे समय बाद पुराने मित्रों और परिजनों से मिलने का अवसर मिलेगा. जीवनसाथी के साथ अच्छा तालमेल रहेगा और लव पार्टनर के साथ नजदीकियां बढ़ेंगी. पारिवारिक माहौल खुशियों से भरा रहेगा. परिवार में आपसी रिश्तों में किसी भी तरह की दरार नहीं आने दे.
स्वास्थ्यसेहत सामान्य रहेगी, फिर भी खानपान और दिनचर्या का संतुलन बनाए रखना लाभकारी रहेगा. सेहत के प्रति अच्छी आदतें अपनाएं लाभ मिलेगा. किसी भी तरह के नशे से दूर रहें.
उपायश्री सूक्त का पाठ करें और शुक्रवार के दिन देवी लक्ष्मी को कमल का फूल अर्पित करें. हनुमान चालीसा का पाठ करने से लाभ मिलेगा.
शुभ अंक 2शुभ रंग सफेद
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.