नई दिल्ली: कर्क राशि चंद्रमा प्रधान राशि है. इसका स्वभाव केकड़े की तरह होता है. यह एक चर राशि है जिसकी अपनी खासियत होती है. आइए जानते हैं इस राशि के बारे में
कर्क राशि का परिचय
चर राशि होने के बाद भी बारह राशियों में कर्क राशि अपना एक अलग स्थान रखती है. चंद्रमा राशि के प्रभाव में होने के कारण ऐसे व्यक्तियों की कल्पनाशीलता गजब की होती है. इस राशि के जातक हर चीज को बड़ी ही गहराई से सोचते हैं काफी विचार करने के बाद ही कोई कार्य करते हैं. कभी कभी ऐसे व्यक्तियों को समझना मुश्किल हो जाता है. ये बेहद संवेदनशील होते हैं. आने वाले खतरे को पहले ही भांप लेते हैं. इन्हें गर्मी पसंद नहीं है. बारिश के मौसम में ऐसे लोग अधिक ऊर्जावान नजर आते हैं.
तीक्ष्ण बुद्धि के होते हैं मालिक
कर्क राशि वाले व्यक्ति दिमाग के तेज होते हैं. इन्हें गणित जैसे विषयों में रुचि होती है. कम्प्यूटर से जुड़े कार्यों में निपुण होते हैं. ये अच्छे प्रोग्रामर होते हैं. इन्हें चुपचाप काम करना पसंद है. इस राशि के व्यक्ति कई विद्याओं और कलाओं के जानकार होते हैं.
छेड़खानी नहीं करते पसंद
ऐसे जातक अधिक छेड़खानी पसंद नहीं करते हैं. इनके काम में कोई टोकाटाकी करता है इन्हें रास नहीं आता है. वहीं इन्हें परेशान करना भी अच्छा नहीं लगता है. कर्क राशि वालों की गिरफ्त में आने के बाद निकलना मुश्किल होता है. ऐसे व्यक्ति अपने दुश्मनों को अच्छा सबक सिखाते हैं. पेट संबंधी मामले में इस राशि के जातक कमजोर होते हैं. इसलिए इन्हें खानपान पर ध्यान रखना चाहिए.