Kamada Ekadashi 2024 Parana Time: 19 अप्रैल 2024 को आज कामदा एकादशी है. शास्त्रों के अनुसार एकादशी व्रत करने से मानसिक और शारीरिक लाभ मिलता है.


इस व्रत में जगत के पालनहार विष्णु जी की पूजा करने वालों को जन्मों जन्मांतर के पापों से भी मुक्ति मिल जाती है और वह जन्म-मरण के बंधन से मुक्त होकर मोक्ष को प्राप्त होते हैं.


कामदा एकादशी का व्रत पारण द्वादशी तिथि पर किया जाएगा लेकिन एकादशी व्रत खोलने के कुछ खास नियम है जिनका पालन न करने पर व्रत टूट जाता है और साधक फल से वंचित रहता है. जानें कामदा एकादशी व्रत पारण का शुभ मुहूर्त, विधि.


कामदा एकादशी 2024 तिथि (Ekadashi Tithi)


कामदा एकादशी 19 अप्रैल 2024 को आज रात 08.04 मिनट पर समाप्त होगी. इसके बाद चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि लग जाएगी. एकादशी का व्रत पारण द्वादशी तिथि पर सूर्योदय के बाद किया जाता है.


कामदा एकादशी व्रत पारण 2024 (Kamada Ekadashi 2024 Vrat Parana Time)


कामदा एकादशी का व्रत पारण 20 अप्रैल 2024 को सुबह 05.50 मिनट से सुबह 08.26 मिनट के बीच किया जाएगा. इस दिन पारण तिथि के दिन द्वादशी तिथि समाप्त होने का समय रात 10.41 है.


कामदा एकादशी व्रत पारण की विधि (Kamada Ekadashi 2024 Vrat Parana Vidhi)


शास्त्रों के अनुसार एकादशी व्रत का पारण करने से पहले सुबह स्नान आदि कर लें और इसके बाद षोडोपचार विधि से भगवान की पूजा-आरती करें. फिर ब्राह्मणों को सामर्थ्यानुसार दान आदि करें.


इसके बाद ही खुद अन्न-जल ग्रहण करें. इस विधि से पारण करने पर ही व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति होती है. इस दिन सात्विक भोजन से ही व्रत पारण करें. एकादशी व्रत खोलते समय चावल जरुर खाएं. कहते हैं इससे व्यक्ति कुयोनि में कभी जन्म नहीं लेता.


अन्न ग्रहण करने से पहले बोलें ये मंत्र (Mantra In Hindi)


भोजन करने से पहले बोले ये मंत्र


ॐ सह नाववतु, सह नौ भुनक्तु, सह वीर्यं करवावहै ।


तेजस्वि नावधीतमस्तु मा विद्विषावहै ॥


ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः ॥


अन्नपूर्णे सदापूर्णे शंकर प्राण वल्लभे।


ज्ञान वैराग्य सिद्धयर्थ भिखां देहि च पार्वति।।


ब्रह्मार्पणं ब्रह्महविर्ब्रह्माग्नौ ब्रह्मणा हुतम् ।


ब्रह्मैव तेन गन्तव्यं ब्रह्मकर्म समाधिना ।।


Pitru Paksha 2024 Date: पितृ पक्ष 2024 में कब से शुरू होगा ? जानें डेट और 16 श्राद्ध की तिथियां


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.