Kamada Ekadashi 2024: कामदा एकादशी (Kamada Ekadashi) का व्रत आज यानि 19 अप्रैल 2024, शुक्रवार के दिन रखा जाएगा. कामदा एकादशी का व्रत विष्णु जी (Vishnu Ji) के लिए रखा जाता है.


इस व्रत को रखने से बड़े से बड़े अपराध भी माफ हो जाते हैं और ऐसी मान्यता है कि मृत्यु के बाद उन्हें बैकुंठ धाम की प्राप्ति होती है. इसलिए दिन श्रीहरि विष्णु भगवान की आराधना की जाती है. कामदा एकादशी व्रत  के दिन आज शुभ योगों (Shubh Yog) का निर्माण हो रहा है.


कामदा एकादशी के दिन बनने वाले शुभ योग (Kamada Ekadashi Shubh Yog)


कामदा एकादशी के दिन आज वृद्धि योग रहेगा. वृद्धि योग कामदा एकादशी पर पूरे दिन रहेगा. वृद्धि योग बनना यानि विकास, प्रचुरता और सफलता का प्रतीक माना गया है. वृद्धि योग, 27 योगों में 11वां योग है. योग, अनिवार्य रूप से सूर्य और चंद्रमा और नक्षत्रों के संयोजन के आधार पर तय किए जाते हैं. वृद्धि योग में किए गए काम में वृद्धि होती है. बिना रुकावट के काम पूरे किए जाते हैं. इसीलिए इस योग को खास और महत्वपूर्ण माना गया है.


आज ग्रहों की चाल की बात करें तो आज  मेष राशि में दो ग्रहों की युति बन रही है. सूर्य और बृहस्पति की युति को बेहद शुभ माना गया है. यह युति 14 अप्रैल को मेष राशि में सूर्य गोचर के साथ बनी.


मीन राशि में त्रिग्रही योग बन रहे हैं. मीन राशि में शुक्र, राहु और बुध की युति हो रही है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जब किसी राशि में तीन ग्रह मौजूद होते हैं तब त्रिग्रही योग का निर्माण होता है. शुक्र और बुध की युति से लक्ष्मी नारायण योग बनता है. 


कुंभ राशि में मंगल और शनि के साथ बैठे हैं.  मंगल और शनि की युति से षडाष्टक योग का निर्माण हो रहा है. इन दोनों की युति कई लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है.


कामदा एकादशी 2024 तिथि (Kamada Ekadashi 2024 Tithi)



  • एकादशी तिथि प्रारम्भ - अप्रैल 18, 2024 को शाम 5:31 बजे

  • एकादशी तिथि समाप्त - अप्रैल 19, 2024 को रात 8:04 बजे


Kamada Ekadashi 2024: कामदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु को ऐसे करें प्रसन्न


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.